1453971' type='text/javascript' raj: निर्माण के चंद माह बाद ही बह गया रिपटा

Wednesday, August 03, 2011

निर्माण के चंद माह बाद ही बह गया रिपटा

आठ वर्ष पूर्व निर्मित हुआ था निर्माण
नरसिंहपुर (एमपी मिरर)। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सभी घटनाओं की प्रतिक्रिया राजनैतिक दलों एवं विभिन्न संगठनों के माध्यम से जिले में देखने को मिल जाती है, जिनमें विरोध, पुतला दहन एवं धरना आदि कार्यक्रम शामिल होते है, किंतु विडंबना यह है कि जिले की समस्याओं पर किसी भी राजनैतिक दल का नेता इत्तेफाख नहीं रखता केवल चुनावी घोषणाओं में ही वह विकास की बातें करता है। राष्ट्रीय राजमार्गक्रमांक 26 से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बिजौरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसखेड़ा की स्थिति यह हैकि ग्राम के दोनों ओर मुख्य मार्गों से जोडऩे वाली पुलियों के टूटे होने के कारण वर्ष के 6 महिने गांव टापू बना रहता है किंतु आज तक जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नही दिया और ग्रामीण जन नारकीय जीवन जीने मजबूर हैं। उपरोक्त चित्र में दिखाई दे रहा जीर्ण-शीर्णरिपटा ग्राम बांसखेड़ा और मानकपुर के मध्य स्थित है जो ग्रामीणों को एनएच 26 व एनएच 12 से जोड़ता है।

नदी में पानी अधिक होने के कारण ग्रामीण उस पार नही जा सकते किंतु आज तक रिपटे के जीर्णोद्धार की दिशा में कोईकदम नही उठाये गये। करीब 7-8 वर्ष पूर्व निर्मित हुआ यह रिपटा अपने निर्माण के तुरंत बाद से ही ढहना शुरू हो गया था। बाढ़ और पानी के कारण रिपटा का कटाव बढ़ता रहा और घटिया निर्माण कार्य की पोल खुलती रही।
अब स्थिति यह है कि रिपटा दोनों ओर से पूरी तरह ढह चुका है और बांसखेड़ा के दोनों ओर से यातायात पूर्णत: बंद है। वहीं ग्राम बिजौरा में केवल प्रायमरी तक स्कूल हैअंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे की पढ़ाईके लिए विद्यार्थीकिस तरह गांव के बाहर जाते होंगे। इस क्षेत्र के पुल-पुलियों की हालत तो बदतर है ही साथ ही एनएच 26 तक के पहुंच मार्ग के हाल यह हैं कि बारिश व फसलों के मौसम को छोड़ दिया जाये तो वाहन चालक सड़क से चलने की अपेक्षा आजू-बाजू के खेत से निकलना ज्यादा मुनासिब समझते हैं और बारिश के दिनों में ऊबड़-खाबड़ सड़क पर चलना उनकी मजबूरी होती है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com