1453971' type='text/javascript' raj: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी

Wednesday, July 20, 2011

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी

सिवनी (एमपी मिरर)। जिले की छपारा तहसील मे पदस्थ पटवारी को एक किसान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम द्वारा तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरपतार किया जाकर इस पटवारी के विरुद्व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त की इस कार्यवाही से छपारा तहसील और छपारा जनपद मे खुलेआम पैसों का लेनदेन कर लोगों के काम करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की धड़कने तेज हो गयी है वहीं आम जनो में इस कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए इस कार्यवाही को और कड़ी किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा तहसील अंतर्गत ग्राम भटमतरा गंगाढाना प ह. नं. 17 के एक किसान संतोष सिसोदिया द्वारा अपनी कृषि भूमि का सीमांकन कराने हेतु जिला कलेक्टर के यहां आवेदन लगाया गया था जिसके बाद यह आवेदन छपारा तहसीलदार के पास प्रेषित किया गया। छपारा तहसीलदार ने इस आवेदन पर कार्यवाही करते हुए इस हल्का नं$ 17 के पटवारी उदयसिंह सिसोदिया को उक्त किसान की भूमिं का सीमांकन करने हेतु निर्देशित किया। बताया जाता है कि छपारा तहसीलदार के आदेश के बाद भी पटवारी उदय सिह सिसोदिया द्वारा किसान संतोष सिसोदिया से 5 हजार रुपये की मांग की गयी जिसके संबंध मे किसान द्वारा कुछ राशी पटवारी को अग्रिम दिये जाने के बाद शेष राशी सीमांकन के बाद दिये जाने की बात कही गयी। बताया जाता है कि सीमांकन हेतु अग्रिम राशी लिये जाने के बाद भी पटवारी द्वारा भूमि का सीमांकन नही किया गया और कुछेक दिनो बाद किसान से पुन: 5 हजार रुपये की एक मुश्त मांग की गयी।
किसान द्वारा दी गयी अग्रिम राशी को जीम जाने के बाद पुन: 5 हजार रुपये की मांग किये जाने से परेशान किसान गत 18 जुलाई को जबलपुर पहुंच लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की गयी जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा किसान को आवाज टेप करने के लिए टेप रिकार्डर दिया और निर्देशित किया कि वह पहले टेप करके लाये। इसके बाद किसान पुन: पटवारी के पास पहुंचा और सीमांकन हेतु पूरी लेनदेन की चर्चा पटवारी से करते हुए सारी बात टेप रिकार्डर मे टेप कर उसे लेकर लोकायुक्त के पास पहुंचा जहां से उसे 3हजार रुपये की पावडर लगी नोटो की गड्डी दी गयी तथा समय एवं स्थान तय कर सूचित करने को कहा गया।
बताया जाता है कि पटवारी उदयसिह सिसोदिया से बात करने के बाद समय एवं स्थान होने की सूचना किसान द्वारा लोकायुत्त को दिये जाने के बाद तय समय के अनुसार किसान 19 जुलाई को छपारा तहसील रुपये की गड्डी लेकर पहुंचा तथा राजस्व निरीक्षक के कार्यालय मे बैठे पटवारी को बाहर बुलाया गया। लगभग 1.15 बजे पटवारी राजस्व निरीक्षक के कमरे से बाहर निकलकर किसान द्वारा दी गयी तीन हजार रुपये की राशी को अपने पेंट के दाहिने जेब मे रखा ही था कि लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी को धरदबोचा और उसके पास से पावडर लगे तीन हजार रुपये के नोटो की गड्डी जप्त की गयी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा नोटो की जप्त करते हुए भ्रष्ट पटवारी उदयसिंह सिसोदिया के विरुद्व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7-13(1) डी-13(2) के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की इस टीम में मनीष कपूरिया पुलिस अधीक्षक, डीएसपी एन एस धुर्वे, इंस्पेक्टर प्रभात शुक्ला, श्रीमति मोहंती मरावी, प्रधान आरक्षक नंदलाल धुर्वे, आरक्षक अशोक तिवारी, उपेन्द्र सिह एवं राकेश सिह के अलावा दो राजपत्रित अधिकारियों मे जलसंसाधन विभाग जबलपुर के उपयंत्री श्री गुप्ता एवं पीएचई के उपयंत्री श्री राव जबलपुर का समावेश रहा।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com