बताया जाता है कि पटवारी उदयसिह सिसोदिया से बात करने के बाद समय एवं स्थान होने की सूचना किसान द्वारा लोकायुत्त को दिये जाने के बाद तय समय के अनुसार किसान 19 जुलाई को छपारा तहसील रुपये की गड्डी लेकर पहुंचा तथा राजस्व निरीक्षक के कार्यालय मे बैठे पटवारी को बाहर बुलाया गया। लगभग 1.15 बजे पटवारी राजस्व निरीक्षक के कमरे से बाहर निकलकर किसान द्वारा दी गयी तीन हजार रुपये की राशी को अपने पेंट के दाहिने जेब मे रखा ही था कि लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी को धरदबोचा और उसके पास से पावडर लगे तीन हजार रुपये के नोटो की गड्डी जप्त की गयी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा नोटो की जप्त करते हुए भ्रष्ट पटवारी उदयसिंह सिसोदिया के विरुद्व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7-13(1) डी-13(2) के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की इस टीम में मनीष कपूरिया पुलिस अधीक्षक, डीएसपी एन एस धुर्वे, इंस्पेक्टर प्रभात शुक्ला, श्रीमति मोहंती मरावी, प्रधान आरक्षक नंदलाल धुर्वे, आरक्षक अशोक तिवारी, उपेन्द्र सिह एवं राकेश सिह के अलावा दो राजपत्रित अधिकारियों मे जलसंसाधन विभाग जबलपुर के उपयंत्री श्री गुप्ता एवं पीएचई के उपयंत्री श्री राव जबलपुर का समावेश रहा।
No comments:
Post a Comment