उन्होंने प्रमाणित आरोप लगाये है जिन्हें झुठलाया नहीं जा सकता स्वयं आबकारी विभाग के कारिंदो ने नाबालिगो को शराब बेचते और पीते हुये पाया है उसके बावजूद भी गांव-गांव में अवैध शराब का विक्रय शराब ठेकेदारों द्वारा विभागीय अमले की सांठगांठ के साथ किया जा रहा है मुख्यमंत्री जी वैधानिक ढंग से नई शराब दुकान खोलने के पक्ष में नहीं है परंतु उनकी सत्ता में मदमस्त हुये बेलगाम प्रशासनिक अधिकारी अवैधानितक तरीके से गांव-गांव में शराब विक्रय के केन्द्र स्थापित कर चुके है यहां तक की धार्मिक स्थलों के आसपास अवैध ढंग से शराब विक्रय की जा रही है अनेक ग्राम पंचायतें अपने ग्रामों में शराब विक्रय के विरोध में है परंतु आबकारी विभाग उन ग्रामों के प्रस्तावों के विरुद्घ शराब विक्रय करने के लिये आमादा है।
स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज जगत गुरु शंकराचार्य की जन्मस्थली एवं मातृधाम जैसे पवित्र और आस्था के केन्द्रों पर अवैध ढंग से शराब माफिया शराब विक्रय कर रहे है ग्राम पंचायत सरेखा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है कि सरेखा में शराब दुकान बंद कराई जाये परंतु यह दुकान आबकारी अधिकारी की हैकडी के कारण संचालित हो रही है इसी प्रकार का प्रस्ताव अन्य ग्रामपंचायतों द्वारा भी दिये गये है निर्वाचित जनप्रतिनिधि यथा विधायक जिला पंचायत सदस्याओं और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जो इन प्रस्तावों पर अमल कराने के लिए जिम्मेदार परंतु वे भी निरंकुश प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष कमजोर दिखाई दे रहे है। आम जनता ऐसी निरंकुश प्रशासनिक व्यवस्था से बुरी तरह प्रताडित है और खुले रुप से यह कहने लगी है कि सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
No comments:
Post a Comment