1453971' type='text/javascript' raj: आर्थिक तंगी के चलते डोली की जगह उठी अर्थी

Wednesday, May 18, 2011

आर्थिक तंगी के चलते डोली की जगह उठी अर्थी

छतरपुर (एमपी मिरर)। बुन्देलखण्ड में लगातार हो रहे सूखा एवं गरीबी के कारण आज भी किसान व मजदूर अपने परिवार की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर अपनी इज्जत दांव पर लगा देते हैं भले ही उनकी जान चली जाए। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का बास्तविक लाभ गरीबों तक नही पहुच पा रहा है बिचौलियों के द्वारा दलाली की जाकर गरीजों का मुह का तिनका अमीरों के पास चला जाता है।

इस घटना से पता चलता है कि छतरपुर जिला की चन्दला तहसील की रहने बाली विनीता कंजर का परिवार आर्थिक तंगी से मजबूर हो गया था। जवान होने की चिन्ता स्वयं विनीता को सताने लगी थी, लेकिन उसे यह जानकारी थी कि वर्तमान में किसी भी जाति व समाज के लोग बिना दहेज के शादी नहीं करते हंै। इसी के चलते विनीता ने अपनी जीवन लीला मिट्टी का तेल अपने ऊपर छिड़कर कर शरीर आग के हवाले कर दिया।

आग की लपटों से निकल कर कुछ समय जीवन व मौत के बीच संकट झेलती विनीता ने पुलिस एवॅ डाक्टरों को दिये ब्यान में कहा कि उसने स्वयं अपनी जीवन लीला समाप्त की है, उसका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है परिवार में अवैद्यानिक कार्य होने के बाद भी हमारे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा था। हमारे विवाह की चिन्ता परिवार को थी, अब मेरी मृत्यू के बाद दहेज के लिए परिवार के लोग चिन्ता न करें। ब्यान के बाद उसकी मृत्यू हो चुकी है। इस घटना के बाद दर्शक व ग्रामीणों में शोक छा गया, वहीं समाज के लिए यह संदेश दे गया है कि आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सरकार को ठोस कार्यवाही करना होगी।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com