1453971' type='text/javascript' raj: वाणिज्य चौकी पर हो रही है लूट-खसोट

Tuesday, May 17, 2011

वाणिज्य चौकी पर हो रही है लूट-खसोट

कृष्णनंदन श्रीवात्री
सिवनी (एमपी मिरर)। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर जिले की वाणिज्यिक कर जांच चौकी खवासा मे पदस्थ प्रभारी यू.एस. दुबे की कार्यप्रणाली लोगों के साथ साथ उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के लिये भी परेशानी का कारण बनती जा रही है और यू.एस.दुबे सरकारी नौकरी पर होते हुए भी किसी प्रकार से सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
श्री दुबे दिनों दिन अपनी ओछी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे है या तो अपने मनमाने ढंग से दो नंबर की गाडियां पास करना, इंस्पेक्टरों को नहीं पूछना, ट्रांसपोर्टरों से सीधा संपर्क करना, हर तरीके के हथकण्डे अपनाने में माहिर है। श्री दुबे खवासा चौकी पर पैसा कमाने के लिए तो आए है ही साथ ही शांतिपूर्वक खवासा चौकी में इतना गंदा वातावरण बना दिया है, जो न कभी सुनने को मिला और न ही देखने को मिला है। लेकिन जो हरकतें श्री दुबे द्वारा अपने स्टॉप के साथ कर रहे हैं, तो वह किस हद तक अन्य लोगों के साथ करते होंगे। प्राप्त जनकारी अनुसार श्री दुबे अपने मनमाने तरीके से निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों को इतना प्रतािडत कर रहा है कि वह बेचारे अपनी दुख भरी किसको बतायें। क्योंकि न ही उनकी दुखभरी बातें उ'चाधिकारी सुन रहे है और न ही जिला प्रशासन। आखिर ऐसी क्या बात है श्री दुबे में जो अपनी सभी हदें पार कर अपने मनमाने ढंग से वाणि'य कर चौकी पर राज कर रहा है। क्या जो दुबे कुछ जगह कहा फिरता है कि मेरी सब जगह सेटिंग हैं, मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगा.ड सकता, इस कथन से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दुबे सच कह रहा है या फिर दिख रहा है।

चर्चानुसार श्री दुबे द्वारा निरीक्षक को धक्का देकर सिर पर चोट पहुंचाई थी, उसके बाद भी श्री दुबे में किसी तरीके का सुधार नहीं आया। जो निरीक्षक ज्वाईनिंग करने आया था उसने ज्वाईनिंग के पहले ही सिर पर चोट खाई फिर कुछ समय बाद वहां पदस्थ बाबू ने निरीक्षक की ज्वाईनिंग करवाई, लेकिन श्री दुबे द्वारा उत्त निरीक्षक को ड्यूटी नहीं करने दी जा रही है जबकि ये निरीक्षक छुट्टी पर चल रहा था और ज्वाईनिंग करने के लिए श्री दुबे का भारी दबाव था कि काम करने वाले निरीक्षकों की कमी हो रही है इसीलिए जल्दी से जल्दी ज्वाईनिंग करो।
श्री दुबे ने अपने उच्चाधिकारियों से भी यह शिकायत की होगी कि निरीक्षकों की कमी है और कुछ निरीक्षक छुट्टी पर चल रहे हैं, उन्हें शीघ्र बुलाने के लिए भी कहा होगा। अब जब निरीक्षक अपनी ड्यूटी करना चाह रहे हैं तो उन्हें ड्यूटी का समय क्यों नहीं निर्धारित कर रहे हैं। खवासा चौकी में तो अपनी पहचान किस कदर बनया है, यह खवासा वासी और वहां पदस्थ कर्मचारी व निरीक्षक से पता लग जायेगा अगर उच्चाधिकारी सही ढंग से जांच करना चाहें तो दुबे की कार्यप्रणाली का दूध का दूध और पानी का पानी स्वयं ही सामने आ जायेगा।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com