1453971' type='text/javascript' raj: भूख-प्यास से एक ने और दम तोड़ा

Tuesday, May 17, 2011

भूख-प्यास से एक ने और दम तोड़ा

पद्रंह दिन में भूख से दूसरी मौत
हरपालपुर/छतपरपुर (एमपी मिरर)। भूख से हो रही लगातार मौतों से विभाग चौकन्ना नहीं हुआ है। जहां एक ओर गोदामों में लाखों टन अनाज सड़ रहा है, वहीं कुपोषण और भूख से लोग तड़प-तड़प कर अपनी जान दे रहे है। राजनेताओं और समाजसेवी संस्थाओं की नीतियां दोगली रही हैं, वहीं राज्यों को भेजे 50 लाख टन अतिरिक्त अनाज सें सरकार का यह सदेश देश में भूख से कोई मौत नही होनी चाहिए, सरकार के नुमांयदों को कटघरे में खडा करता है ।

क्या है मामला

बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय पर एक और लावारिश ने भूख प्यास से तडप तडप करजान दे दी, बस स्टैण्ड पर यह 15 दिन के अंतराल में दूसरी धटना है इससे पूर्व करीब 75 बर्षीय अज्ञात युवक ने भूख से दम तोड दिया था आज दूसरी लाश मिलने पर हमारे संवाददाता के पहुंचने पर आसपास के दुकानदार व यात्रियों की खासी भीड़ जमा हो गई। मृतक 45 की लाश के पास एक थैला, पानी की खाली बोतल पड़ी थी। मृतक हाथ में घडी पहने था और पास ही एक पाकेट डायरी पड़ी थी, जिसमें एक विजिंटिंग कार्ड में राजकुमार विश्वकर्मा मोबाइल नं. 09935453747 और 9532521272 प्रिंट था।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com