क्या है मामला
बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय पर एक और लावारिश ने भूख प्यास से तडप तडप करजान दे दी, बस स्टैण्ड पर यह 15 दिन के अंतराल में दूसरी धटना है इससे पूर्व करीब 75 बर्षीय अज्ञात युवक ने भूख से दम तोड दिया था आज दूसरी लाश मिलने पर हमारे संवाददाता के पहुंचने पर आसपास के दुकानदार व यात्रियों की खासी भीड़ जमा हो गई। मृतक 45 की लाश के पास एक थैला, पानी की खाली बोतल पड़ी थी। मृतक हाथ में घडी पहने था और पास ही एक पाकेट डायरी पड़ी थी, जिसमें एक विजिंटिंग कार्ड में राजकुमार विश्वकर्मा मोबाइल नं. 09935453747 और 9532521272 प्रिंट था।
No comments:
Post a Comment