1453971' type='text/javascript' raj: शिव की भांजियों से बनवाया जा रहा खाना

Wednesday, April 06, 2011

शिव की भांजियों से बनवाया जा रहा खाना

अनिल श्रीवास्तव

ज्ञात रहे कि ये छात्राएं शाला त्यागी है जिन्हें पुन: शिक्षा से जोडने के लिए शासन द्वारा आवासीय आरबीसी संचालित कर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अधिकारियों का लापरवाही रवैया छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। विगत दिनों यहां संचालित आरबीसी में 50 छात्राएं दर्ज है लेकिन महज 15 से 20 छात्राएं ही उपस्थित पाई गई। व्यवस्था के नाम पर यहां हजारों रूपए खर्च कर फर्जी बिल लगाये जा रहे है। उक्त आरबीसी की जांच पड़ताल करने पहुंचे हमारे प्रतिनिधि को शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के विपरित सारी व्यवस्थाएं नजर आई।
उक्त मामले की शिकायत बीआरसी श्री चौहान से की गई तो उनके द्वारा महिला समन्वयक सीमा चौहान को आरबीसी की जांच के लिए भेजा गया लेकिन सीएससी बघेल द्वारा रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज जांच अधिकारी को नहीं दिये एवं उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस संकुल के अंतर्गत प्रायमरी एवं अन्य संस्थाएं है जिन पर ध्यान न देते हुए आरबीसी पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। क्योंकि शालाओं से अधिक ऊपरी कमाई बघेल को आरबीसी में नजर आ रही है। इनके द्वारा संकुल में कई निर्माण कार्य करवाए है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढे है जो अपूर्ण है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com