1453971' type='text/javascript' raj: नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने वाली मां बेटी फरार

Wednesday, April 06, 2011

नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने वाली मां बेटी फरार

नरसिंहपुर (एमपी मिरर)। नाबालिग लड़की को दस हजार रूपये में खरीद कर कई दिनों तक जबरन वेश्यावृत्ति कराने के बाद उसे भोपाल जाकर 20 हजार में बेचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग से जबरन वेश्यावृत्ति कराने वाली स्थानीय धनारे कालोनी निवासी मां बेटी परवीन एवं अन्नू उर्फ रेहाना अपने एक साथी के साथ पुलिस के आने के पूर्व ही फरार हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 5 जनवरी को राजीव गांधी नगर निवासी 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट मढ़ाताल पुलिस चौकी में दर्ज करायी थी। उक्त नाबालिग बीते दिवस इंदौर में लावारिस घूमते हुये पुलिस के हाथ लग गई। इसके बाद लड़की ने पुलिस को जो कहानी सुनाई उसे सुनकर सभी सन्न रह गये। लड़की के अनुसार करमेता दीक्षित कालोनी जबलपुर निवासी मोना उर्फ संगीता अपने पति के साथ उसे काम दिलाने के बहाने साथ कालोनी निवासी अन्नू उर्फ रेहाना को 10 हजार रूपये में बेच दिया। नरसिंहपुर में लगातार करीब डेढ़ माह तक रेहाना ने नाबालिग से जबरन वेश्यावृत्ति कराई और बाद में उसे भोपाल ले जाकर 20 हजार रूपये में बेच दिया। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में बारीकी से प्रत्येक बिन्दु पर जांच की जा रही है।

नाबालिग को तीन बार बेचा
16 वर्षीय किशोरी को नरसिंहपुर में खरीदने के बाद रेहाना में भोपाल में बेचा। इसके बाद भोपाल के खरीददार ने उस 30 हजार रूपये में इंदौर जाकर बेच दिया। जहां फिर उससे वेश्यावृत्ति कराई गइ। इसी दौरान किशोरी किसी तरह भागने में कामयाब हो गई और इंदौर में लावारिस हालत में देखकर पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की और तब मानव तस्करी के इस गिरोह का भण्डाफोड हुआ।

मां बेटी हुये फरार
उक्त मामले में जबलपुर पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मोना उर्फ संगीता व उसके पति सहित अन्नू उर्फ रेहाना के विरूद्ध धारा 323, 366क, 372, 376, 506, 34 भादवि तथा 3 (2) 5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को जेडी भोंसले डीएसपी जबपलुर, एएसआई सुनीता दुबे, रजनी उपाध्याय ने नरसिंहपुर कोतवाली में पदस्थ एएसआई गर्ग, बुंदेलधर द्विवेदी, आरक्षक मनोज पुरी, सैनिक अवधेश आदि के साथ स्थानीय धनारे कालोनी स्थित रेहाना उर्फ अन्नू के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। पूछताछ में पड़ोसियों ने रविवार की रात्रि उनके भाग जाने की जानकारी दी।

बुलेरो जब्त
रेहाना के घर के सामने खड़ी बुलेरो क्रमांक एमपी 15 बीए 0191 जो अर्चित पिता संतोष शर्मा निवासी सागर के नाम पर है उसे जप्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक उक्त बुलेरो का उपयोग पीडि़त नाबालिग को लाने ले जाने एवं वेश्यावृत्ति के लिये उपयोग में लाया गया था। पुलिस का कहना है कि यदि सभी आरोपी जप्त ही पेश नहीं होते तो आगे उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जावेगी।

पहले भी पकड़ी गई रेहाना
नगर में देह व्यापार का रैकेट संचालित करने वाली रेहाना उर्फ अन्नू पूर्व में भी पकड़ी जा चुकी है। कम उम्र में स्थानीय लाज में एक युवक के साथ पकड़ी गई रेहाना ने इसके बाद अपना कारोबार फैलाना शुरू कर दिया। गत वर्ष अक्टूबर माह में रेहाना के निवास पर देह व्यापार होने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये रेहाना पिता रियाज खान तथा उसकी मां परवीन पत्नि रियाज खान को गिरफ्तार कर धारा 151, 107, 116 के तहत कार्यवाही की थी। जिसके बाद करीब एक सप्ताह तक शांत बैठने के बाद रेहाना ने लगातार सिम बदलते हुये मोबाईल के माध्यम से अपना कारोबार जारी रखा। उल्लेखनीय है कि गली नं. 3 में रहने वाली रेहाना और उसके परिवार द्धारा संचालित गतिविधियों को लेकर आस पड़ोस के लोग खासे परेशान रहते थे। यह क्षेत्र इतना बदनाम हो चुका था कि लोगों ने यहां से मकान बेचना भी शुरू कर दिया था।

महानगरों तक संपर्क
देह व्यापार में लिप्त रेहाना ने अपने रैकेट में स्थानीय व अन्य जिलों की लड़कियों को भी शामिल कर रखा था। शातिर रेहाना ने धीरे -धीरे सुनियोजित ढंग से इस अवैध धंधे को काफी आगे बढ़ा लिया था सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके संपर्क बम्बई, भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि शहरों से जुड़े हुये है और समाज के विभिन्न वर्ग में उसकी खासी घुसपैठ है।

मां बेटी के फरार होने में पुलिस की भूमिका संदिग्ध

उससे पहले की पुलिस रेहाना और उसकी मां को गिरफ्तार करे उसके पूर्व ही दोनों का अचानक वहां से दबे पांव निकला जाना। ऐसा कैसे हो सकता है, यह सवाल समस्त जनमानस के मन में कौंध रहा है। क्या पुलिस के समान रेहाना के मुखबिर भी शहर में दिन-रात गश्त करते हैं या फिर पुलिस ही रेहाना की मुखबिर है। यह जांच का प्रश्न है। यदि एैसा हो रहा है तो पुलिस कभी भी असली अपराधी तक नहीं पहुंच पायेगी। इसी तरह फर्जी माले पंजीबद्ध कर अपनी पीठ थपथपाएगी। हो सकता है रेहाना के घर पहुंचने के पूर्व ही किसी पुलिस वाले ने उसे सूचना दी है और वह फरार होने में कामयाब हो गयी। अखिर दोनों मां बेटी को यह कैसे जानकारी मिलीर कि उसके घर पुलिस दबिश देने आ रही है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com