1453971' type='text/javascript' raj: ...तो कैसे लेंगे शिक्षा

Thursday, April 07, 2011

...तो कैसे लेंगे शिक्षा

दमोह (एमपी मिरर)। एक तरफ मप्र शासन बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेको योजनाएं बना रहा है और तो और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए उन्हे अनेकों ऐसी जनकल्याणकारी योजनाऐं चला रही है कि बच्चे तथा उनके अभिभावक इन योजनाओं की लालच में बच्चो को शिक्षा से वंचिंत न होने दे पाए जिनके लिए बच्चियों केा सायकिल, ड्रेस, किताबें तथा गरीब तपके की बच्चियों को फीस माफ करने तक की योजना चला रही है। इन सब योजनाओं केा चलाने के लिए इसके प्रचार प्रसार में लाखो रूपये खर्च भी कर रही है परंतु उन्ही के नुमाइंदे इन योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए है ऐंसा ही एक नजारा जिला पंचायत तथा तहसील कार्यालय के बीच में निर्माण होने वाली बिल्डिंग में कार्य करने वाले मजदूरो के छोटे-छोटे बच्चो को देखने से मिला।

यहां पर काम करने वाले मजदूर के बच्चे इतनी छोटी सी उम्र भी यहां पर काम करने वाले अपने परिजन के साथ आकर मजदूरी के हुनर सीखने में लग गऐ। विदित हो कि शासन जो योजनाऐं चलाता है उसका अधिकतर काम जिला पंचायत के अधीन ही होता है इसके बाबजूद भी जिला पंचायत के मुखिया के आंखो के तले इस प्रकार का काम होने से स्वयं ही अन्य जगहो पर हो रहे कामो में शिक्षा से ज्यादा बच्चो में काम के प्रति ध्यान देने की वात सामने आती है।
पूर्व में भी इस प्राकर की खबरे प्रकाश में आती रही है कि ग्रामो में मजदूरी वचाने के चक्कर में सरपंच सचिव बाल मजदूरो को काम पर अधिकतर रखते है जिससे उनकी मजदूरी कम देनी पड़े लेकिन इस वात से अनभिज्ञ बने इन पर कार्यवाही करने वाले अधिकारी आज स्वयं ही उस काम को आंगे बड़ाने में उनकी मदद करने का काम कर रहे है। हालाकी जो बच्चा अभी खेल-खेल में काम करने के हुनर सीखने में लगा हुआ था वह शिक्षा के क्षेत्र में जाने योग्य अभी नही हुआ था परंतु उसके साथ एक और बच्चा था जो निश्चत ही शिक्षा की प्रथम सीढी पर खड़ा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com