यहां पर काम करने वाले मजदूर के बच्चे इतनी छोटी सी उम्र भी यहां पर काम करने वाले अपने परिजन के साथ आकर मजदूरी के हुनर सीखने में लग गऐ। विदित हो कि शासन जो योजनाऐं चलाता है उसका अधिकतर काम जिला पंचायत के अधीन ही होता है इसके बाबजूद भी जिला पंचायत के मुखिया के आंखो के तले इस प्रकार का काम होने से स्वयं ही अन्य जगहो पर हो रहे कामो में शिक्षा से ज्यादा बच्चो में काम के प्रति ध्यान देने की वात सामने आती है।
पूर्व में भी इस प्राकर की खबरे प्रकाश में आती रही है कि ग्रामो में मजदूरी वचाने के चक्कर में सरपंच सचिव बाल मजदूरो को काम पर अधिकतर रखते है जिससे उनकी मजदूरी कम देनी पड़े लेकिन इस वात से अनभिज्ञ बने इन पर कार्यवाही करने वाले अधिकारी आज स्वयं ही उस काम को आंगे बड़ाने में उनकी मदद करने का काम कर रहे है। हालाकी जो बच्चा अभी खेल-खेल में काम करने के हुनर सीखने में लगा हुआ था वह शिक्षा के क्षेत्र में जाने योग्य अभी नही हुआ था परंतु उसके साथ एक और बच्चा था जो निश्चत ही शिक्षा की प्रथम सीढी पर खड़ा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment