इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का अंधविश्वास पर से विश्वास हटता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा ही एक और मामला जिले के एक ग्राम से प्रकाश में आया, जहां पर एक मामा भांजे को एक विषैले सर्प ने डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस बात का ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपने-अपने तर्क देना प्रांरभ कर दिया, उन्होंने बताया कि जिस काले सर्प ने उन्हें डसा है वो काली नागिन थी, जिसने इन लोगों से किसी बात का बदला लिया है।
Monday, April 11, 2011
नागिन ने लिया बदला: ग्रामीणों का संदेह
इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का अंधविश्वास पर से विश्वास हटता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा ही एक और मामला जिले के एक ग्राम से प्रकाश में आया, जहां पर एक मामा भांजे को एक विषैले सर्प ने डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस बात का ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपने-अपने तर्क देना प्रांरभ कर दिया, उन्होंने बताया कि जिस काले सर्प ने उन्हें डसा है वो काली नागिन थी, जिसने इन लोगों से किसी बात का बदला लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com
मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com
No comments:
Post a Comment