1453971' type='text/javascript' raj: नागिन ने लिया बदला: ग्रामीणों का संदेह

Monday, April 11, 2011

नागिन ने लिया बदला: ग्रामीणों का संदेह

दमोह (एमपी मिरर)। अंधविश्वास किस कदर बुदेलखंड में देखने को मिलता है यह किसी से छुपा नहीं। कभी अंधविश्वास के चलते श्रद्धा के नाम पर लोगों के सामने कई प्रकार के ढोंग करना तो कभी ओझाओं के द्वारा अंधविश्वास फैलाकर लोगों को ठगा जाना, लेकिन इनमें शायद ही किसी का तुक्का लगा हो और किसी व्यक्ति का कोई भला हुआ हो अधिकतर इसके कारण लोगों को हानि ही अधिक उठानी पड़ी।

इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का अंधविश्वास पर से विश्वास हटता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा ही एक और मामला जिले के एक ग्राम से प्रकाश में आया, जहां पर एक मामा भांजे को एक विषैले सर्प ने डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस बात का ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपने-अपने तर्क देना प्रांरभ कर दिया, उन्होंने बताया कि जिस काले सर्प ने उन्हें डसा है वो काली नागिन थी, जिसने इन लोगों से किसी बात का बदला लिया है।

बताया जाता है कि सर्प के काटने के उपरांत जब इनकी सांसें चल रही थीं तो लोग इन लोगों को अस्पताल की जगह ओझाओं के पास ले जाकर समय बर्बाद करते रहे और जब उनसे काम नहीं बना तो लोग इन्हें सामूदायिक उपस्वास्थ्य विभाग पथरिया लेकर आए, जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के संबध में बताया जाता है कि पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में गंजबासौदा निवासी अनिमेत पटैल उम्र 12 वर्ष अपनी नानी के यहां आया हुआ था रात्रि में खाना खाने के बाद वह अपने मामा डालचंद्र पटैल उम्र 17 वर्ष के साथ खेत पर बनी टपरिया में सोने चला गया, जहां पर रात्रि में दोनों को किसी विषैले सांप ने काट लिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com