सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिरचिरा से लगभग एक पखवाड़े पूर्व गायब हुई 19 वर्षीय नीता पिता मुकेश सेन के मामलें में तो यही सामने आ सका है कि नीता मिढ़वानी माता जाने का बोलकर गई थी जो अभी तक घर नही लौटी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदी का मामला तो दर्ज किया है लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक कोई ऐंसे तथ्य नही जुटा पाई है। जिससे पूरे मामले की सत्यता सामने आ सके। यही हाल थाना क्षेत्र के ही ग्राम बम्हौरी निवासी 20 वर्षीय मंजू पिता रामकुमार मालवीय के मामले का है। जिसमें शिकायत करते हुए परिजनों ने यही बताया था कि कक्षा बारहवीं तक शिक्षित मंजू 17 अप्रैल को स्कूल बैग लेकर घर से निकली थी जो आज तक नही लौटी।
No comments:
Post a Comment