1453971' type='text/javascript' raj: गायब युवतियों का नहीं लग रहा सुराग

Thursday, April 28, 2011

गायब युवतियों का नहीं लग रहा सुराग

एक पखवाड़े से गायब दो युवतियों के मामले में नहीं हो रही कार्रवाई
नरसिंहपुर (एमपी मिरर)। ग्रामीण क्षेत्र में युवतियों के रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले बढऩे लगे है। जिसमें पुलिस को भी अब तक घर से गायब हुई बालिकाओं के मामले में कोई ठोस जानकारी नही मिल सकी है। जिसके आधार पर बालिकाओं की घर वापिसी कराई जा सके।
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिरचिरा से लगभग एक पखवाड़े पूर्व गायब हुई 19 वर्षीय नीता पिता मुकेश सेन के मामलें में तो यही सामने आ सका है कि नीता मिढ़वानी माता जाने का बोलकर गई थी जो अभी तक घर नही लौटी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदी का मामला तो दर्ज किया है लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक कोई ऐंसे तथ्य नही जुटा पाई है। जिससे पूरे मामले की सत्यता सामने आ सके। यही हाल थाना क्षेत्र के ही ग्राम बम्हौरी निवासी 20 वर्षीय मंजू पिता रामकुमार मालवीय के मामले का है। जिसमें शिकायत करते हुए परिजनों ने यही बताया था कि कक्षा बारहवीं तक शिक्षित मंजू 17 अप्रैल को स्कूल बैग लेकर घर से निकली थी जो आज तक नही लौटी।
पुलिस ने इस मामले में भी प्रकरण दर्ज किया लेकिन कार्रवाई में हासिल क्या हुआ यह पुलिस भी समझ रही है और पीडि़त पक्ष भी कार्रवाई से निराश है। ग्रामीण इलाके में रहस्यमय ढंग से गायब हो रही बालिकाओं के मामले में चिंता जताते हुए ऐसे मामलों में पुलिस से सार्थक कार्रवाई की मांग कर रहे है। बताया जाता है कि पुलिस ने गुमशुदी के दोंनों मामलों में बालिकाओं की तलाश करने व सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की है। वही लगभग एक पखवाड़े से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद युवतियों का पता न लगने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। वहीं पुलिस सूत्र कह रहें हैं कि दोनों गायब युवतियों के संबंध में जल्द ही पुलिस की टीम ठोस कार्रवाई करते हुए युवतियों की तलाश करने जाएगी। लेकिन सिहोरा पुलिस पूरे मामले के संबंध में फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी से इंकार कर रही है। क्षेत्र में बालिकाओं के गायब होने की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com