- लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस का कारनामा
- कमरा नंबर 6 सांसद के लिए किया गया था बुक
- पुलिस ने की कार्रवाई
- संदिग्ध अवस्था में मिले युवक-युवती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंडला (एमपी मिरर)। पीडब्ल्यूडी के कमरा नंबर 6 से पुलिस ने देर रात युवक-युवती को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। यह कमरा मंडला सांसद बसोरी सिंह मसराम के नाम से 26 से 28 अप्रैल तक बुक था, लेकिन इस कमरे में तो दूसरा ही खेल चल रहा था।
एसपी को मिली फोन पर सूचना
नगर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह उइके के मुताबिक एसपी भागवत सिंह चौहान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मामले की सूचना दी थी, एसपी मंडला ने तुरंत कार्यवाही के लिए टीआई मंडला को आदेशित किया। तकरीबन रात्रि 12. 15 मिनिट में रेस्ट हाउस का कमरा खुलवाया गया, तो दोनों युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में एक साथ पाए गए, युवक मंडला का मूल निवासी बताया गया तो वहीं युवती महाराष्ट्र निवासी बताई गई है।
युवती इंडिया इंफो फायनेंश लिमिटेड में कार्यरत
जानकारी के मुताबित 25 वर्षीय युवती युवक के साथ पकड़ाई है, वह मंडला के बिझिया में स्थित इंडिया इंफो फायनेंष लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है, इस कंपनी के खिलाफ भी कई शिकायतें मंडला थाने में दर्ज हैं। कमरे को बुक कराने के लिए नियमित रूप से प्रोटोकाल अधिकारी के शील से कलेक्टट के क्लर्क देशमुख के आदेश से जारी की गई थी।
सांसद के पीए का मोबाईल बंद
इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो युवक युवती के साथ-साथ कमरा नंबर 6 को बुक कराने वाले कांग्रेस सांसद के पीए प्रवीण तिवारी से पुलिस ने पूछताछ की तो पीए के द्वारा आनन-फानन में एक लेटर जारी किया गया और वहीं जब मीडिया ने उनके मोबाईल पर संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाईल स्विच ऑफ बताया गया।
थाने में लगा जमघट
उक्त सूचना जैसे ही नगर में फैली वैसे ही सिटी कोतवाली मंडला में लोगों का भारी हुजूम लगने लगा, जिसके चलते मीडियाकर्मी भी पहुंचने लगे, थाने पर बवाल मचते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में थाने पहुंचे, चूंकि मामला कांग्रेसी सांसद का था, जिसके चलते भाजपा को कांग्रेस पर वार करने के लिए एक मुद्दा मिल गया।
109 की कार्रवाई
संदिग्ध अवस्था में पाये गये युवक-युवती पर त्वरित कार्यावाही करते हुए मंडला पुलिस ने 109 संदिग्ध अवस्था की कार्यवाही की, टीआई अर्जुन सिंह ने बताया कि दोनों को कार्यवाही के बाद एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को थी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के चौकीदार द्वारा इंजीनियर श्रीवास्तव को फोन पर जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने बात को नकारते हुए फोन काट दिया और यह घटना घटित हुई।
किस पर गिरेगी गाज
मामला इतना बढ़ चुका है कि मंत्री से लेकर संत्री तक के कानों में बात जा चुकी है, अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में युवक-युवती के साथ साथ कार्यवाही किसके खिलाफ होगी, उस चौकीदार के खिलाफ होगी, जिसने रूम सांसद के लिए बुक होने के बाद भी युवक-युवती को दिया या फिर उस इंजीनियर के खिलाफ जिसने जानकारी मिलने के बाद भी बात को नजरअंदाज किया या फिर उस सांसद पीए के खिलाफ जिसने इस रूम को बुक किया और अय्यासी के लिए छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सांसद के पीए से उस युवक की अच्छी बनती है।
एसपी को मिली फोन पर सूचना
नगर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह उइके के मुताबिक एसपी भागवत सिंह चौहान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मामले की सूचना दी थी, एसपी मंडला ने तुरंत कार्यवाही के लिए टीआई मंडला को आदेशित किया। तकरीबन रात्रि 12. 15 मिनिट में रेस्ट हाउस का कमरा खुलवाया गया, तो दोनों युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में एक साथ पाए गए, युवक मंडला का मूल निवासी बताया गया तो वहीं युवती महाराष्ट्र निवासी बताई गई है।
युवती इंडिया इंफो फायनेंश लिमिटेड में कार्यरत
जानकारी के मुताबित 25 वर्षीय युवती युवक के साथ पकड़ाई है, वह मंडला के बिझिया में स्थित इंडिया इंफो फायनेंष लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है, इस कंपनी के खिलाफ भी कई शिकायतें मंडला थाने में दर्ज हैं। कमरे को बुक कराने के लिए नियमित रूप से प्रोटोकाल अधिकारी के शील से कलेक्टट के क्लर्क देशमुख के आदेश से जारी की गई थी।
सांसद के पीए का मोबाईल बंद
इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो युवक युवती के साथ-साथ कमरा नंबर 6 को बुक कराने वाले कांग्रेस सांसद के पीए प्रवीण तिवारी से पुलिस ने पूछताछ की तो पीए के द्वारा आनन-फानन में एक लेटर जारी किया गया और वहीं जब मीडिया ने उनके मोबाईल पर संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाईल स्विच ऑफ बताया गया।
थाने में लगा जमघट
उक्त सूचना जैसे ही नगर में फैली वैसे ही सिटी कोतवाली मंडला में लोगों का भारी हुजूम लगने लगा, जिसके चलते मीडियाकर्मी भी पहुंचने लगे, थाने पर बवाल मचते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में थाने पहुंचे, चूंकि मामला कांग्रेसी सांसद का था, जिसके चलते भाजपा को कांग्रेस पर वार करने के लिए एक मुद्दा मिल गया।
109 की कार्रवाई
संदिग्ध अवस्था में पाये गये युवक-युवती पर त्वरित कार्यावाही करते हुए मंडला पुलिस ने 109 संदिग्ध अवस्था की कार्यवाही की, टीआई अर्जुन सिंह ने बताया कि दोनों को कार्यवाही के बाद एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को थी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के चौकीदार द्वारा इंजीनियर श्रीवास्तव को फोन पर जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने बात को नकारते हुए फोन काट दिया और यह घटना घटित हुई।
किस पर गिरेगी गाज
मामला इतना बढ़ चुका है कि मंत्री से लेकर संत्री तक के कानों में बात जा चुकी है, अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में युवक-युवती के साथ साथ कार्यवाही किसके खिलाफ होगी, उस चौकीदार के खिलाफ होगी, जिसने रूम सांसद के लिए बुक होने के बाद भी युवक-युवती को दिया या फिर उस इंजीनियर के खिलाफ जिसने जानकारी मिलने के बाद भी बात को नजरअंदाज किया या फिर उस सांसद पीए के खिलाफ जिसने इस रूम को बुक किया और अय्यासी के लिए छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सांसद के पीए से उस युवक की अच्छी बनती है।
No comments:
Post a Comment