1453971' type='text/javascript' raj: सरकारी वाहन में बीच सड़क पर शराबखोरी

Friday, April 29, 2011

सरकारी वाहन में बीच सड़क पर शराबखोरी

सलामत खान
ऐसा ही एक मामला हमेशा ही अपनी कार्यप्रणाली से विवादों में बने रहने वाले विभाग महिला बाल विकास का है। जिसके वाहन में बीच सड़क पर शराब खोरी की जा रही थी। बात यहां तक होती तो भी ठीक थी शराब पीकर इसमें बैठे गैर सरकारी लोगों द्वारा खाली बोतल सड़क पर फैंकी गई। जिसमें एक पत्रकार के घायल होने की घटना घटित हुई। इस मामले को पुलिस ने मामले को दबाने का भरसम प्रयास किया। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा शिकायत किये जाने जाने के बावजूद भी घटना के सभी दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में टालमटोली पुलिस द्वारा की जाती रही। मीडिया के दबाब के चलते पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन उसमें महिला बाल विकास के वाहन का जिक्र नहीं किया गया।

क्या है मामला
गुरूवार की रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे सतीश टाकीज के पास अच्छी खासी भीड़ रहती है वहीं एक चाय वाले की दुकान के सामने महिला बाल विकास की जीप क्रमांक एमपी 02-2597 रूकती है और उसमें बैठे लोगों द्वारा गाड़ी के अंदर शराब खोरी की जा रही थी। कुछ देर बाद गाड़ी में बैठे व्यक्ति गजेन्द्र सिंह पटैल द्वारा बीयर की खाली बोतल गाड़ी से बाहर फैंकी गई जो वहीं खड़े एक पत्रकार के हाथ में लगी जिससे उनके दाये हाथ की कलाई जख्मी हो गई ओर खून बहने लगा।
इस बात का विरोध करने पर गजेन्द्र सिंह पटैल ने उन्हें धौस दिखाई और गाली गलैच की और कहां कि जहां रिपोर्ट करना है कर दो उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने भी इस घटना का विरोध किया एवं उक्त व्यक्ति से अन्य लोगों का भी विवाद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को थाने पहुंचाया एवं पत्रकार की रिर्पोट पर गजेन्द्र सिंह पटैल के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया। लेकिन इस मामले की एफआईआर में शासकीय वाहन का कोई जिक्र नहीं किया गया और पुलिस ने यह जानने की भी कोशिश नहीं की कि सरकारी वाहन का घटना स्थल पर क्या काम है। बताया जाता है कि वाहन विभाग के ही परियोजना अधिकारी के नाम पर दिया गया है एवं घटना के समय वह भी ड्राइवर मधु के साथ मौजूद थे लेकिन विवाद बढ़ता देख मौके से चले गए।

कौन है गजेन्द्र पटैल
गुरूवार की रात्रि शहर के बीचों बीच घटी इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये है। जिसके जवाब विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है। इस समय महिला बाल विकास अधिकारी बीमारी के कारण लंबी छुट्टी पर है। इस वजह से विभाग के काम देखने की जवाबदारी परियोजना के अधिकारी श्री जैन की है और ऐसे समय में विभाग के वाहन में गैर सरकारी व्यक्ति द्वारा शराबखोरी किए जाने की घटना विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। गजेन्द्र सिंह पटैल बताया जाता है कि डेडवारा निवासी है लेकिन महिला बाल विकास के सरकारी वाहन में उनकी उपस्थिती अनेक सवालों को जन्म देती है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com