1453971' type='text/javascript' raj: बंजर जमीन का बांटा मुआवजा

Friday, March 04, 2011

बंजर जमीन का बांटा मुआवजा

सलामत खान
शादी की जल्दबाजी में पटवारी की लापरवाही
नरसिंहपुर (एमपी मिरर)। क्षेत्र में पाला प्रभावित फसलों के सर्वे में होने वाली शिकवा-शिकायतो का दौर थम नही रहा है। कुम्हड़ाखेड़ा एंव बगलई ग्राम के किसानों ने हल्हा क्षेत्र की महिला पटवारी पर गलत सर्वे कराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पटवारी ने अपनी शादी कार्यक्रम की जल्दवाजी में बंजर जमीन पर फसल बताकर गलत लोगो को मुआवजा बंटवा दिया। वही जिन किसानों की फसले पाला से चौपट हुई उन्हें कोई राहत नही मिली।

तहसील क्षेत्र में पटवारियों द्वारा सर्वे में की गई लापरवाही और मुआवजा वितरण की कार्रवाई में होने वाली अनियमिताओं की रोचक शिकायते सामने आ रही है। लेकिन राजस्व महकमा किसानों की शिकायतो को दरकिनार कर राहत राशि के वितरण कार्य में जुटा है। ग्राम कुम्हड़ाखेड़ा एवं ग्राम बगलई के किसानों ने शिकायत में कहा है कि हल्का क्षेत्र की महिला पटवारी ने अपनी शादी कार्यक्रम की जल्दबाजी में ग्राम कोटवार के साथ मिलकर घर बैठे पाला प्रभावित फसलों का सर्वे कर लिया। जिससे क्षेत्र की जो जमीन बंजर और पड़ती है उस पर फसल मानते हुए राजस्व महकमे ने गलत लोगो को मुआवजे का वितरण कर दिया। लेकिन क्षेत्र के पात्र किसानों को अभी भी मुआवजा नही मिला है। किसानों के अनुसार कई लोगो को तो प्लाट होने के बावजूद भी मुआवजा मिला है।
सर्वे में की गई लापरवाही के संबंध में कई शिकायते की जा चुकी है लेकिन राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है। जिससे किसानों को मुआवजा नही मिल रहा है। किसानों ने कहा कि जनवरी माह में महिला पटवारी की शादी होना थी इस वजह से पटवारी ने किसानों के खेतों में जाने के बजाय कोटवार के साथ मिलकर घर बैठे सर्वे कर लिया।

कम मिल रही है राहत राशि, नुकसान ज्यादा
किसानों की शिकायत यह भी है कि जिन किसानों को मुआवजा राशि के चैक दिए गए हैं। उन्हें कम राशि मिली है। जबकि नुकसान ज्यादा हुआ है। किसानों ने सिकमी के आधार पर जमींन लेकर खेती करने वाले किसानों को मुआवजा न मिलने की शिकायत भी की है। किसान कहते हैं कि मुआवजा के चैक खेत मालिकों के नाम पर दिए जा रहे हैं। जबकि जमींन दूसरे किसानों ने सिकमी ली है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com