सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
दमोह (एमपी मिरर)। सुप्रीम कोर्ट ने 1 मार्च 2011 से देश भर में प्लास्टिक के पाउचो पर प्रतिबंध लगाने संबंधित आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत् बड़ेहानगरो में प्लास्टिक के पाउचो पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाई चल रही है लेकिन जिले में इस आदेश का दूर-दूर तक पालन नही हो रहा हैं कार्यवाई न होने से सभी जगह यह प्लास्टिक के पाउच धड़ल्ले से चल रहे है। वहीं अधिकारी जल्द ही इस संबंध में कार्यवाई करने का आश्वासन दे रहे है।
दमोह (एमपी मिरर)। सुप्रीम कोर्ट ने 1 मार्च 2011 से देश भर में प्लास्टिक के पाउचो पर प्रतिबंध लगाने संबंधित आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत् बड़ेहानगरो में प्लास्टिक के पाउचो पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाई चल रही है लेकिन जिले में इस आदेश का दूर-दूर तक पालन नही हो रहा हैं कार्यवाई न होने से सभी जगह यह प्लास्टिक के पाउच धड़ल्ले से चल रहे है। वहीं अधिकारी जल्द ही इस संबंध में कार्यवाई करने का आश्वासन दे रहे है।
सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका के तहत् पूर्व में एक मार्च 2011 से सभी जगह बिकने वाले गुटका पाउचो पर प्रतिबंध लगाने का एक आदेश जारी किया था आदेश का परिपालन हो इसलिए प्रदेश सरकारों के साथ जिला मुख्यालय पर भी यह आदेश भेजे गऐ थे। लेकिन इस आदेश का पालन जिले में नही रहा है। शहर की वात करें तों सार्वजनिक स्थलो के साथ-साथ सभी पान की दुकानो पर ऐ पाउच बिकते नजर आ रहे है। इस संबंध में जबथोक दुकानदारो से चर्चा की तो उनका कहना है कि उनके पास कंपनी से माल आ रहा है जिसे वह बेंच रहे यदि कंपनी माल उपलब्ध न कराऐ तो वह बेंचेगे भी नही। इसके अलावा छोटे दुकानदार इस आदेश से अंजान बने हुए हैं। इन दुकानदारो का कहना है कि कोर्ट भले ही पाउच पर प्रतिबंध लगा दे लेकिन इन गुटको के सौंकीन इन्हे नही छोड़ सकते।
इसे आदेश का असर कहें या फिर कुछ और कि अब इन पाउचो का मिलना और भी महंगा हो गया है गुटखा के सौकीन मनोज बताते है कि अभी तक 5 रूपये में 5 पाउच आ जाते थें लेकिन 2-3 दिन से 5 रूपये में तीन पाउच ही मिल रहे है। भागीरथ बताते है कि थोक विक्रेताओं ने गुटखा के पाउचो का स्टाक करके रख लिया है जिससे छोटे दुकानदारो पर यह गुटखा नही पहुंच पा रहा है इसी के परिणामस्वरूप् छोटे दुकानदरो ने गुटखा के दाम बड़ा दिए हैं।
No comments:
Post a Comment