बड़वानी (एमपी मिरर)। राजपुर से बरूफाटक मार्ग में राजपुर से दो किमी दूर यह पुलिया विकास कार्यो को दर्शाती है कि जिले में अभी और कितना इस प्रकार का विकास होना बाकी है। यह मार्ग राजपुर से बरूफाटक राष्ट्रीय राजर्माग 3 (मुम्बई आगरा) से मिलता है। और तो ओर धार्मिक स्थान खजुरी से गुजरता हैं जो कि संत श्री सिंगाजी महाराज का जन्म का स्थान है और धार्मिक स्थान हैं।
बारिश के बाद से यह पुलिया दोनों ओर से पुर्ण रूप से क्षति ग्रस्थ हैं प्रसाशन को कई बार इस बारे में बताया गया लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं हैं। ग्रामिण क्षैत्र होने से आए दिन ग्रामिणों को काफी परेषानियों उठानी पड़ती है।
कई बार यहा रात्री में दुर्घटनाए हो चुकी हैं ओर कोई बड़े हादसे की संभावना बन सकती है।
No comments:
Post a Comment