1453971' type='text/javascript' raj: खुशी-खुशी उठी किरण-अनीता की डोली

Monday, March 07, 2011

खुशी-खुशी उठी किरण-अनीता की डोली

संतों व भाजपा के जनसहयोग से कराया गरीब परिवार की दो बहनों का विवाह
छतरपुर (एमपी मिरर)। एक बेबस और लाचार पिता की आंखों के आंसू रविवार को थमने का नाम नहीं ले रहे थे। 20 साल पुराने हत्या के एक मामले में सजा हो जाने के कारण बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे रिक्शा पुरवा के बाबूलाल पांचाल के लिए संत आसाराम बापू के शिष्य सच्चे सहयोगी बनकर सामने आए। रविवार को जिला योग वेदांत सेवा समिति और युवा सेवा संघ के लोगों ने बाबूलाल की दोनों बेटियों के हाथ पीले कर खुशी-खुशी उन्हें बिदा कर दिया।

पुराने इलाहाबाद बैंक के नीचे बुंदेला बब्बा नामक स्थल पर रविवार को गरीब परिवार की दोनों बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस मोहल्ला की पार्षद विजेता दुबे, उनके पति योग वेदांत युवा सेवा संघ के अध्यक्ष पारस दुबे सहित मोहल्लावासियों और योग वेदांत सेवा समिति ने वधू पक्ष की भूमिका निभाई। अमा गांव से बरात लेकर आए दूल्हे प्रमोद और बालमुकुंद सहित पूरी बारात का यहां भव्य स्वागत किया गया। दोपहर में बारात गल्ला मंडी से बैंड-बाजों के साथ विवाह स्थल के लिए पहुंची। वरमाला और फिर मंडप के नीचे की रस्में हुईं। सब कुछ एक संपन्न परिवार की शादी जैसा हुआ। करीब 70 हजार रुपए का उपहार, सोना-चांदी के जेवर से लेकर कपड़े और गृहस्थी की सामग्री भी इन जोड़ों को समाज के सहयोग से भेंट की गईं।
शाम को यहां से जब दोनों बहनों की डोली उठी तो सभी की आंखें नम हो गईं। योग वेदांत सेवा समिति के लोगों ने वर-वधू को संत आसाराम बापू का चित्र और रामायण दोनों जोड़ों को देकर उनका आशीर्वाद अपने साथ रखने कहा। इस मौके पर भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ, विभाग संगठन मंत्री जाहर सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्रप्रताप सिंह, डॉ. घासीराम पटेल, पुष्पेंद्रनाथ पाठक, अरविंद पटैरिया, कमलेश असाटी, पुष्पेंद्र खरे, मनीष अग्रवाल सहित अनेक लोगों ने यहां पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

पैरोल पर आया पिता ने किये पीले हाथ
हाईकोर्ट से सजा हो जाने के बाद किसी तरह कोर्ट से दो दिन के लिए पैरोल लेकर बाबूलाल पांचाल रविवार को छतरपुर आया और उसने बेटी का कन्यादान लिया। सजा होने से बेटियों की शादी नहीं कर पाने का ममाल खत्म होता देख बाबूलाल की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com