1453971' type='text/javascript' raj: सटोरियों की नजर में एक बार फिर कप पर कब्जा जमाएगा आस्ट्रेलिया

Monday, March 07, 2011

सटोरियों की नजर में एक बार फिर कप पर कब्जा जमाएगा आस्ट्रेलिया

झाबुआ की गलियों में भी क्रिकेट सट्टे का बाजार गरम
झाबुआ (एमपी मिरर)। विश्वकप का फायनल मैच होने मे अभी २५ दिन बाकि हैं, लेकिन क्रिकेट के सट्टा बजार मे दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया को ही विश्वकप की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
वही भारत का तो सेमीफायनल तक मे जाना सटोरियो के अंदाज से तय नही है। इसी कारण भारत का भव भी इस बार उम्मीद से कही ज्यादा सुनाई दे रहा है अगर पूरे क्रिकेट सटटे के बारे मे चल रही चर्चा ओ पर विश्वास किया जाये तो लगाता है कि विश्वकप पूरी तरह से से फिक्स हो चुका हे अब आने वाले दिनो मे देखना है कि सटटा बजार मे चल रही इस गरमा गरम खबर मे कितना दम है एक और जहां विश्वकप का खुमार इन दिनो पूरे भारत के साथ ही जिले मे भी है और बच्चो से लेकर बडे तक इस खेल से भवानात्मक रूप से जुडे है और किसी भी टिम की हार और जीत दर्शको एवं समर्थको को गहराई तक चोट करती है। वही कुछ लोगो के लिए यह क्रिकेट लाखो की कमाई का साधन बन चुका है और जिले मे क्रिकेट का सट्टा जोरों पर चल रहा है।

इस काली कमाई मे कई सफेद पोशो के राजकुमार इस खेल को बडे ही खुबसुरत तरीके से जिले मे संचालीत कर रहे है पुलिस को इस बात को अंदेशा है कि जिले मे क्रिकेट का सट्टा संचालित हो रहा है लेकिन पुलिस अभी इन से कोशो दूर है इसके पिछे कारण क्या है यह समझ से परे है लेकिन जब आदिवासी अंचल मे क्रिकेट पर करोडो का सट्टा लग चुका है तो स्वाभवीक है कि अन्य बडे शहरो मे तो और भी हालत गंभीर होगे वही इस बात की भी आशंका लगाई जा रही है कि पूरा विश्वकप ही लगभग फिक्स है इसके पिछे कुछ खेलप्रेमी तो यहां तक कह रहे है कि जिस प्रकार से टिमो को प्रदर्शन हो रहा है उससे इस बात की प्रबल संभवना है कि मैच मे कही न कही कुछ कढबड चल रहा है विगत दिनो आयरलेड के हाथो इग्लेण्ड की पराजय को क्रिकेट प्रेमी इसी का परिणाम बता रहे है वही इग्लेण्ड और भारत के बिच हुए मुकबाले मे जिस तरह से भारतीय ने इग्लेण्ड के कप्तान के दो बार आउट होने के पश्चात भी अपील नही करना इस बात के संके त देता है कि दाल मे काल ही नही बल्कि पूरी दाल ही काली है।
रविवार को हुए आयरलेण्ड और भारत के मुकबाले मे भी इसी बात को देखा गया की किस तरह से गेदबाज एक ही औवर मे चार चार बाल व्हीट फेक रहे है जबकी वे कही और नही बल्कि विश्वकप मे खेल रहे है ऐसे केई बिन्दु है जो यह साफ करते है कि कही इस विश्वकप मे धनकुबेर खिलाडी ने एक बार फिर धनलक्ष्मी के साथ मैच को फिक्स क र दिया। इस बात की पूरी संभावना भी इस लिए भी व्यक्त कि जा रही है क्योकि आदिवासी अंचल झाबुआ जिले मे इन दिनो क्रिकेट का सट्टा चरम पर है और हर मैच पर इस जिले मे भी लाखो रूपये की हार जित हो रही है इस खेल मे यहां के धनपतीयो के राजकुमारो के साथ ही मध्यमवर्गी परिवारो के दुलारे भी सम्मिलीत है जो प्रत्येक मैच मे लाखो की हारजित कर रहे है। लेकिन पुलिस की मांद मे न फस जाये इस लिये इस खेल तो बिल्कुल ही गोपनिय और विश्वस्त लोगो के बिच मे खेला जा रहा है। ताकी पुलिस इस पूरे कारोबार को संचालित करने वाले मुखीया तक नही पुहॅच सके।

मोबाईल पर कोड वर्ड में हो रहा है कारोबार
नगर मे कई गलीयो मे इस करोबार को बडे ही खुबसुरत तरीके से ईजाद किया गया है और मोबाईल पर कोडवर्ड मे इस पूरे खेल को साचालित किया जा रहा है हर टिम को एक अलग नाम दिया गया है ताकि आसानी से समझने वाला भी नही समझ सके इसी के साथ लगने वाले पैसे भी सिधे शाम को हिसाब बना कर ले लिये जाते है और इसी प्रकार जित होने पर अदा भी कर दिये जाते है।

झाबुआ मे दबंग टीआई से है डर

जिस तरह से झाबुआ टीआई भाकर ने नकली नोट कांड, डबल मर्डर, अवैध रूप से रखे गये विस्फोट के प्रकरण को उजागर किया है उससे क्रिकेट के खईवाल बडी ही सवाधानी बरत रहे है क्योकि निश्चीत है कि भाकर इस प्रकार के सट्टा को पकड कर अपनी वर्दी मे एक और तमगा लगाने का पूरा प्रयाश करेगे और इसी को लेकर सट्टेबाज पूर्ण रूप से सवाधान हैं।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com