दमोह (एमपी मिरर)। यदि कोई छोटा गरीब व्यक्ति चोरी की बिजली का उपयोग करे तो विधुत विभाग उस पर कड़ी कार्यवाही करने से नही चूकता जबकि बिजली चोरी करने में स्वय शासकीय विभाग कहीं कम नही है कई मामले ऐंसे प्रकाश में पूर्व भी आ चुके है लेकिन उनपर कोई कार्यवाही विधुत विभाग के द्वारा नही कि गई नतीजन शासकीय उच्चअधिकारी या विभाग कोई भी काम हो जिसमें विजली की जरूरत होती है उसे अवैध रूप से लेकर अपना काम चला लेता है।
ऐसा की मामला प्रकाश में आया जो जिले के मुखिया के कार्यालय परिषर में ही हो रहा है। जानकारी अनुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे आदिम जाती कल्याण विभाग का परियोजना कार्यालय का नवनिर्माण हो रहा है वहीं मार्निग का भी कोई कार्यालय बना रहा है जहां पर काम करने के लिए अवैध रूप से कार्यालय परिषद के अंदर ही लगे एक इलेक्ट्रिक पोल के खंबे से डायरेक्ट कनेक्सन लेकर धड़ल्ले से काम चल रहा है और मजे की वात तो यह है कि यहां पर ऐंसा भी नही कि कोई कार्यालय न हो और यहां पर सुनसान जगह हो बल्कि यहां पर निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्यालय मौजूद है जहां पर आने जाने वाले अधिकारियों एवं किसी अन्य कर्मचारियों की नजर न पड़ी हो लेकिन उन्होने भी सायद इस संबंध में अपने कसी उच्चाधिकारियेां को खबर नही कि जिस कारण से यहां पर अवैघ कनेक्सन लेकर निर्माण का कार्य जिसमें इलेक्ट्रिक की आवश्यकता पड़ती है चल रहा है।
No comments:
Post a Comment