1453971' type='text/javascript' raj: कोयले का अवैध परिवहन करते हुए पांच ट्रक पकड़ाए

Friday, March 04, 2011

कोयले का अवैध परिवहन करते हुए पांच ट्रक पकड़ाए

पकड़े गये ट्रक थाने में जब्त
उमरिया (एमपी मिरर)। जिले में कोयले का अवैध परिवहन होने की आशंका कलेक्टर एन.एस. भटनागर को उस दौरान हुई जब वे पाली भ्रमण पर जा रहे थे। भ्रमण के दौरान एनएच 78 करकेली पाली के मध्य कोयले का परिवहन करते हुए पांच ट्रकों को जैसे ही कलेक्टर ने खड़ा कराया, उसमें से एक ट्रक का ड्रायवर भाग निकला, पांचों ट्रकों को जप्त कराया गया, जिसमें 17 टन कोयले की बिल्टी एसईसीएल द्वारा जारी पाई गयी, लेकिन ट्रक में 27-28 टन कोयला पाया गया। सभी ट्रकों में लगभग 10 टन कोयला बिल्टी से अधिक पाये जाने पर कलेक्टर एन.एस. भटनागर ने ट्रक मालिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिये।

कलेक्टर एन.एस. भटनागर ने कोयले के अवैध परिवहन के संबंध में सीएमडी बिलासपुर को अवगत कराते हुए मैनेजमेन्ट के विरुद्ध कार्यवाही करने की अपेक्षा की। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में कोयले के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सतत अभियान चलाएं और प्रत्येक वाहन को चेक करें, यदि उसमें बिल्टी से अधिक मात्रा में कोयला पाया जाता है तो उसके लिए कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करें।

कलेक्टर ने बताया कि जोहिला क्षेत्र के अंतर्गत खदानों से कोयले का सतत रूप से परिवहन हो रहा है, जिसमें लगभग सभी वाहनों में अधिक मात्रा में कोयला होने की आशंका रहती है। इससे जहां एक ओर कोल मंत्रालय को आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं मैनेजमेन्ट आंख में धूल झोंक रहा है, निश्चित रूप से कोयले के अवैध परिवहन में जोहिला क्षेत्र के मैनेजमेन्ट की मिली भगत होगी। कलेक्टर ने सीएमडी बिलासपुर से कहा है कि वे परिवहन होने वाले कोयले की जांच कर दोषी के विरुद्ध शक्ती से कार्यवाही करें, जिससे शासन होने वाली हानि से बचाया जा सके।
कलेक्टर श्री भटनागर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खनिज अधिकारी से कहा है कि वे अवैध कोयले के परिवहन की रोकथाम के लिए सतत निगरानी रखें और यदि अवैध परिवहन करते हुए कोई भी वाहन पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करें।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com