1453971' type='text/javascript' raj: बोर्ड परीक्षा में पकड़ाया एक नकलची

Friday, March 04, 2011

बोर्ड परीक्षा में पकड़ाया एक नकलची

उमरिया (एमपी मिरर)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल परीक्षा के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर शिवपाल सिंह ने चंदिया बालक एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी अनुक्रमांक 113400161 को नकल करते हुए पाया। जिसका नकल प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षार्थी नकल सामग्री अपने दोनों जूते/मोजे के भीतर किताब के पांच पन्ने रखे हुए था। इस पर अपर कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर ही कक्ष के भीतर उन्हें बैठने दिया जाय और यदि आवश्यक हो तो उनके जूते, मोजे कक्ष के बाहर रखवाकर कक्ष के भीतर प्रवेश दें।

अपर कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों के पेशाबघरों को भी देखा, जहां पर पुस्तकें/गाइडें रखी पाई गईं। इस पर केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वे परीक्षा केन्द्र के भीतर पेशाबघरों में कोई नकल सामग्री या पुस्तक/गाइड न रहे यह सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार आज विशेष अंग्रेजी विषय की परीक्षा 3 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई, जिसमें एक भी नकल के प्रकरण नहीं पाये गये। ब्लासिंग फ्लावर पाली में 41, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 36 तथा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया में 22 छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से दी।

बोर्ड परीक्षा में नकल जैसी प्रवृत्ति को रोकने के लिए कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों के 10 पैनल तथा शिक्षा विभाग के 6 पैनल गठित किये गये हैं, जो समस्त 35 परीक्षा केन्द्रों का सतत भ्रमण कर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने में नजर डाले हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com