1453971' type='text/javascript' raj: अरे! अभी तो निकली होली और दीवाली मना ली

Thursday, March 31, 2011

अरे! अभी तो निकली होली और दीवाली मना ली

दोपहर 2.15 से ही लोगो ने रोडे छोड़ दी और अपने घरो की प्रस्थान कर दिया साथ ही कई जगहो पर टीवी के सामने भारी संख्या में लोंगों का जमावड़ा भी देखा गया, जिन्होने एक साथ बैठकर प्रत्येक चोके एवं छक्को पर पटाखे फोड़े एक समय भारत के द्वारा महज् 260 रन का स्कोर पाकिस्तान को देने के कारण लोगो की सांसे कुछ थम सी जरूर गई थी और तरह-तरह की अटकले चालू हो गई थी लेकिन बेंटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम के विकेट गिरने के कारण उन अटकलो पर विराम लग गया और लेागो ने खुशिंयां मनाना प्रारंभ कर दिया।
रात्री में जैसे ही भारत के जीतने वाले सभी रास्ते साफ हो गऐ वैसे ही किक्रेट प्रमियों ने आतिशबाजी के साथ बैंड बाजे बजवाना प्रारंभ कर दिया और जैसे ही पाकिस्तान का आखिरी विकेट गिरा वैसे ही समूचा शहर पटाखो की आवाज एवं बैंड बाजो की धुन में सरोवर हो गया। नगर के हृदय स्थल घंटाघर पर चारो तरफ के लोंगों ने इकठ्ठा होकर रात्री में झूमना नाचना प्रारंभ कर दिया और यह शिलशिला देर रात्री तक चला और फायनल में भी श्रीलंका को हराकर भारत के विश्वविजेता बनने की चर्चाओं का शिलशिला प्रारंभ हो गया।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com