दोपहर 2.15 से ही लोगो ने रोडे छोड़ दी और अपने घरो की प्रस्थान कर दिया साथ ही कई जगहो पर टीवी के सामने भारी संख्या में लोंगों का जमावड़ा भी देखा गया, जिन्होने एक साथ बैठकर प्रत्येक चोके एवं छक्को पर पटाखे फोड़े एक समय भारत के द्वारा महज् 260 रन का स्कोर पाकिस्तान को देने के कारण लोगो की सांसे कुछ थम सी जरूर गई थी और तरह-तरह की अटकले चालू हो गई थी लेकिन बेंटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम के विकेट गिरने के कारण उन अटकलो पर विराम लग गया और लेागो ने खुशिंयां मनाना प्रारंभ कर दिया।
No comments:
Post a Comment