शिकायत में बताया गया है कि विगत 8 मार्च को सभी परीक्षार्थी इमलिया के हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र में प्रश्नपत्र हल कर रहे थे तभी उडऩदस्ते ने वहां पहुंचकर नकल की जांच आरंभ कर दी। छात्राओं की जांच इस टीम की महिला सदस्य शिक्षिका सुषमा कोरी द्वारा की जा रही थी जिन पर बेशर्मीपूर्ण तरीके से तलाशी लेने का आरोप छात्राओं ने लगाया। करीब 20 छात्राओं द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत पत्र में छात्राओं ने कहा है कि वे मानसिक रूप से इतनी आहत है कि अगले प्रश्नपत्र या परीक्षा में सम्मिलित होने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने नकल प्रकरण न बनाने के एवज में दल द्वारा पैसों की मांग की जाने की बात भी शिकायत में की है।
No comments:
Post a Comment