शिकायत में कहा गया है कि अगर इन प्रस्तावों पर अमल हुआ तो नपा व शासन को दो करोड़ से ज्यादा की हानी होना तय है षिकायत दर्ज कराते हुए पत्रकार अनुराग हजारी ने कलेक्टर सहित तमाम वरिष्अ अफसरों से त्वरित कार्यवाही की माग की गई है शपथ पत्र में कहा गया है कि नगर पालिका की पीआईसी की बैठक दिनांक 3.2.2011 कि बैठक में 130 प्रस्तावो को स्वीकृति प्रदान कि गई है।
इनमें अधिकांष कार्य ऐंसे है जहां आज की स्थिती में ऐ बेहतर स्थिती में है। उक्त स्थलो पर सीसी, सड़के व नालिया नाला मौजूद है किन्तु नपा की संचत निधि अनुदान मद व अन्य योजनाओं के तहत् प्राप्त करोडो रूपये की राषि को 31 मार्च के पूर्व खुर्द बुर्द करने की नियत से कई वार्डो के पार्षदो के साथ सुनियोजित षडयत्र रचते हुए नपा अध्यक्ष मनु मिश्रा पीआईसी सदस्यो सीएमओ आरपी मिश्रा नपा के लोक निर्माण शाखा के प्रभारी व सहायक यंत्री कपिल खरे ने अपने चहेते ठेकेदारो को उतृत कराने के लिए ही बैठक में ऐंसे अधिकांष प्रस्तावो को पुन: पास करा दिया है जबकि शासन के प्रतिनिधी होने के नाते सीएमओ को ऐसे अवैधानिक प्रस्तावो पर रोक लगाने की कार्यवाही करनी थी जो नही गई है। जिससे साफ है कि इस कृत्य में उनकी भागीदारी है।
अपनी षिकायत में श्री हजारी ने जिन कामो का हवाला दिया है उनमें नया बाजार न.1 में बड़ा पुल से डॉ चेतन तक सीसी रोड, असाटी वार्ड 2 में रामनारायण सोनी से विमल वर्मा तक सीसी रोड तहसील कार्यालय के पुलिस चौकी के पास नाला निर्माण व पार्किग हेतु पावर प्लान, असाटी वार्ड 2 में वर्मा जी के सामने तरफ सीसी रोड निर्माण षिविल 3 में पाल इलेक्ट्रीकल से विकास पायावाले तक की सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति सिविल 3 में पाया वाले के परिषर में सीेमेन्ट क्राकीट रोड निर्माण सिविल 3 में मगन पाया वाले से मंदिर तक सीसी रोड निर्माण बजरिया वार्ड में नूरी नगर से जारूल उल्लुम तक सीसी रोड की नया बाजार नं. 4 में अषोक चौधरी से षिव मारूती मंदिर तक सीसी रोड में निर्माण, सिविल 7 में षिवषक्ति हनुमान मंदिर के पास सीसी रोड मांगज वार्ड के मांगज स्कूल के पास सीसी रोड षिवाजी स्कूल से पुराना थाना तक सीसी रोड नया बाजार नं. 3 में नारियल के पेड़ से यषपाल चौधरी के घर तक सीसी रोड निर्माण, नया बाजार न.1 में अज्जू की दुकान के सामने तरफ की ओर सीसी रोड निर्माण, नया बाजार न. 4 में रवि अग्निहोत्री के घर से रामचरण अहिरवार के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण नया बाजार नं. 4 में षिवषक्ति मंदिर से यषपाल चौधरी तक सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति पुराना बाजार नं 1 में अरूण नेमा के घर से सरकारी पुत्री शाला तक नाली निर्माण की स्वीकृति, षिविल 6 में आवासिए क्वाटरो के किनारे स्थित नाला निर्माण की स्वीकृति नया बाजार निर्माण 3 में राजीव अयाची के घर से अखिलेष चौरसिया के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण , षिविल 7 में एसपीएम नगर में पार्क की बाउंड्री बॉल निर्माण सहित 5 दर्जन कार्यो का उल्लेख किया गया है।अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर दी स्वीकृति-षिकायत में कहा गया है कि नपा अधिनियम के तहत् कार्यो की वित्तिए स्वीकृति हेतु नियम निर्धारित है जिसमें नपा के पीआईसी को 5 लाख तक की स्वीकृति का अधिकार है।
No comments:
Post a Comment