1453971' type='text/javascript' raj: दो नवयुवकों की हत्या से फिर दहला शहर

Thursday, March 31, 2011

दो नवयुवकों की हत्या से फिर दहला शहर

छतरपुर (एमपी मिरर)। कभी सुना जाता था कि सीमावर्ती हमीरपुर जिला में एक दिन में चार से पांच हत्याएं हुआ करती थीं, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को सही रूप से पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी, जिससे अपराध कम हो रहे हैं तथा अपराधी भूमिगत हो रहे हैं, लेकिन महोवा हमीरपुर से लगे छतरपुर जिला में आये दिन हत्याएं व हत्या के प्रयास, अपहरण, बालात्कार, लूट आदि संगीन अपराधों का होना यह साबित करता है कि पुलिस प्रशासन की पकड़ अपराधियों पर नहीं है।

पुलिस का भय अपराधियों में नहीं रहा है। छतरपुर जिला में पिछले दिनों लगातार दो हत्याओं से शहर दहल गया था कि गत दिवस बमीठा थाना क्षेत्र के धमना चन्द्र नगर में एक नव युवक आशीष पिता ओम प्रकाश पाठक उम्र 21 साल की हत्या कर दी गई, वहीं बिजावर थाना के रतनगंज मोहल्ला में एक युवक बिष्ण़ कांत उर्फ राजू की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई हैं, जबकि एक युवक सिविल लाइन निवासी गजराजकी मौत दुघर्टना में झॉसी मेडीकल कालेज में उपचार के दौरान हो गई हैं।

लगातार बढ़ रहे अपराध इस बात के साक्षी है कि पुलिस का नियंत्रण अपराधियों पर नहीं है, क्योंकि जब पुलिस को किसी भी घटना की सूचना दी जाती है तो पुलिस प्रथम सूचना पर कार्यावाही ही नहीं करती है यदि सूचना मिलने पर तुरन्त कार्रवाई की जाएं तो अपराध को रोका जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। नौगॉव में एक स्वीपर महिला ने तीन दिन तक पुलिस को सूचना दी कि मेरी पुत्री के साथ मोहल्ले का लड़का गलत कार्य कर रहा है कार्यावाही की जावें, लेकिन नही की गई आखिर अंत में अपराधी ने उसकी मॉ की ही हत्या कर दी थी। पुलिस ने नगर निरीक्षक को ही दण्डित रूप में नौगॉव से हटा कर बक्स्वाहा टीआई बना दिया, आखिर पुलिस का क्या बिगड़ा, बिगड़ा तो है रिपोर्ट करने बालों का।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com