1453971' type='text/javascript' raj: एनएच में हो रहा घटिया निर्माण

Saturday, March 12, 2011

एनएच में हो रहा घटिया निर्माण

नारायणगंज/ मण्डला (एमपी मिरर)। भावल से लेकर फूलसागर तक हाईवे रोड का कार्य चल रहा है। लेकिन एनएच रोड पर मिट्टी पूरी जा रही है। सड़क निर्माण कार्य में उपयोग हेतु जो मसाला बनकर आ रहा है उस मसाले में न सही मात्रा में पानी नहीं डाला जा रहा है और न ही निर्माण के बाद सड़क में रोलर चलाया जा रहा है और कहीं-कहीं रोलर चलाया भी जा रहा है तो नाममात्र के लिए रोड का निर्माण इतना घटिया है कि एक पटरी बनकर तैयार हुई और उसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए। ठेकेदार द्वारा लूटा जा रहा है आदिवासी वनवासियों को।
ठेकेदार द्वारा उनकी निजी जमीन से मिट्टी व मुर्रम खोदी जा रही है। मिट्टी खोदने की कोई लीज नही है और न ही जमीन से कितनी मिट्टी खोदी जाए इसका भी कोई प्रूफ नही है कि किस जगह से कितनी मिट्टी निकाली जाए। ठेकेदार द्वारा गरीब आदिवासियों को 2-3 हजार रूपए देकर उनकी बहुमूल्य जगह से मन चाही मिट्टी निकाल लेते है। गरीब आदिवासी को तो यह भी नही मालूम होता है कि हमारी जमीन की कीमत कितनी है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com