1453971' type='text/javascript' raj: सरपंच पुत्र की गोली मारकर हत्या

Wednesday, March 23, 2011

सरपंच पुत्र की गोली मारकर हत्या

मनोज सोनी

एक ही परिवार के 8 आरोपियों ने एक अन्य को किया मरणासन्न
लौड़ी/छतरपुर (एमपी मिरर)। गौरिहार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलीपुरा के सरपंच रामदीन राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र रामनारायण की होली के हुड़दंग के बाद कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आठ आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके।


सूत्रों के मुताबिक अलीपुरा पंचायत के मजरा इटौंरा निवासी आरोपी सूरजपाल, रघुवर, गुलाब सहित 8 लोगों ने 20 मार्च को शराब पीकर होली का हुड़दंग मचाते हुए इंद्रजीत राजपूत को कट्टे से गोली मार दी जो इंद्रजीत के कंधे में लगी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला तो दर्ज किया मगर गांव जाकर आरोपियों पर दबिश नहीं दी केवल खानापूर्ति करके लौट आई, जिससे आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए और उन्होंने चुनावी रंजिश के चलते सरपंच पुत्र रामनारायण के घर को घेरकर पेड़ों पर चढ़कर सूरजपाल ने उसके ऊपर 315 बोर के कट्टे से फायर कर दिया गंभीर हालत में जब उसको जिला चिकित्सालय छतरपुर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने एक ही परिवार के सभी 8 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मगर अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

एसओ फेरन सिंह सस्पेंड
शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रेम सिंह विष्टï ने गौरिहार थाना प्रभारी फेरन सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि थाना इलाके के ग्राम इटोरा में गत रोज सरपंच पुत्र की हत्या हो गयी थी इसके पूर्व इन्हीं दो पक्षों के मारपीट भी हुयी थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद भी एसओ श्री सिंह द्वारा कार्यवाही न करते हुए मौका मुआयना निरीक्षण नहीं किया गया था जिसके चलते गत रोज ग्राम इटौरा में हत्या जघन्य बारदात हो गयी। मामले में थाना प्रभारी फेरन सिंह को दोषी मानते हुए एसपी द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com