1453971' type='text/javascript' raj: प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम चल रही अवैध पैथालॉजी लैब

Thursday, March 10, 2011

प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम चल रही अवैध पैथालॉजी लैब

न्यायालय के आदेशों की उड़ रही धज्जियां
नौगांव/छतरपुर (एमपी मिरर)। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और नकारापन के चलते नौगांव अनुविभागीय का स्वास्थ्य अमला अपने आय के स्त्रातों को बरकरान रखने न्यायालय के आदेश को ताक में रखकर अवैध पैथालॉजी को संरक्षण दे रहे हैं। जिसका स्पष्ट संकेत शासकीय अस्पतालों के बाहर आसानी से देखा जा सकता है। नगर में अवैध पैथालॉजी लैब के संचालक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है जबकि हाईकोर्ट ने नियम विरूद्ध संचालित लैबों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे।

आदेश के बाद मप्र शासन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्देश भी इस संबंध में दिए गए थे। जिसके तहत निजी पैथालॉजी के एक व्यवसाय के रूप में जांच बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन बीते एक साल से अधिक बीत चुका है न तो प्रशासन ने अवैध लैबों के विरूद्ध अभियान चलाया है और न ही अधिकारियों ने इस पर रोक लगाने की सुध ली। नौगांव अनुविभाग के स्वास्थ्य अधिकारियों की इसे मनमानी कहा जाए या फिर धन लाभ कमाने की मंशा कि बीते एक साल से अधिक समय बीत चुका लेकिन प्रशासन इस पर अनदेखी कर रहा है जिससे मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
शासकीय अस्पतालों में जांच व एक्सरे की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने का नतीजा है कि नगर में अवैध पैथालॉजी लैबों पर मरीजों के साथ लूट मची हुयी है और अवैध लैब के साथ संचालक अवैध रूप से एक्स-रे मशीन भी लगाना शुरू कर दिया है और एक्स-रे करने वालों के पास न तो कोई डिग्री है और न ही शासकीय मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र फिर भी एक्स-रे किये जा रहे है। हालात यह है कि जांच के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com