धूमा/सिवनी (एमपी मिरर)। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं .7 जबलपुर-नागपुर रोड पर स्थित ग्राम धूमा की सरकारी भूमि पर पिछले कई वर्षो से अवैध कब्जाधारियों द्वारा डाली जा रही बुरी नजर के चलते इस ग्राम में स्थित अनेक बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अंधाधुंध अतिक्रमण कर लिया गया है। दूसरी तरफ लोगों द्वारा की गई शिकायतों के सैक.डों प्रकरण तहसील सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में पैडिंग पड़े है। इस संबंध में ग्राम पंचायत धूमा के सरपंच फागूलाल आरमोर ने जानकारी देते हुए बताया कि धूमा ग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग जबलपुर-नागपुर मार्ग स्थित होने के कारण इस ग्राम में पडी खाली सरकारी जमीनों पर न केवल धूमा ग्राम के लोगों की नीयत लगी है वरन आसपास के लोग भी इस ग्राम में बसने की गरज से सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है।
पिछली पंचवर्षीय पंचायती कार्यकाल में भी धूमा ग्राम की सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे किए जाने के प्रकरण जोर-शोर से उठे थे। इन अवैध कब्जाधारियों को सरकारी जमीनों से बेदखल करने ग्राम के कई लोगों ने राजस्व विभाग सहित तहसील कार्यालय में आवेदन देकर कुछ सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने जाने की मांग की गयी थी। श्री आरमोर ने बताया कि पिछले पांच वर्षो के दौरान अवैध अतिक्रमण के संबंध में राजस्व विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसका परिणाम यह है कि अभी भी मनमर्जी के हिसाब से अतिक्रमण किए जा रहे है। मोहगांव के आदिवासी सरपंच किसनलाल ने बताया कि शमशान की भूमि एवं बंजारी माई के पीछे पर भू-माफियो की नजर लगी है तथा भू-माफिया धनबल एवं जनबल के बलबूते पर आदिवासी सरपंच को भी धमकी देने से भी नहीं चूक रहे है। पुराना थाना धूमा की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकर्ता ने कृषि कार्य किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment