1453971' type='text/javascript' raj: जनता के बीच पहुंचीं कलेक्टर

Saturday, March 05, 2011

जनता के बीच पहुंचीं कलेक्टर

शाजापुर (एमपी मिरर)। आखिर आप लोग नसबंदी क्यों नहीं कराते? जिले में परिवार नियोजन में सबसे पीछे है आपका नगर। ज्यादा बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं हो पाती और इसी कारण हमार घर, नगर, गांव पिछड़ जाता है।
हर बच्चे का अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हर माँ-बाप का नैतिक दायित्व है। अधिक बच्चे होने पर हम यह पूरा नहीं कर पाते। आप अपना परिवार सीमित रखें, मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि आपके नगर का स्र्वांगीण विकास होगा। कलेक्टर श्रीमती सोनाली वायंगणकर ने शुक्रवार 4 मार्च को जिले के नगर पोलायकलां में आयोजित रात्रिकालीन चौपाल में जब नगरवासियों से यह प्रश्न किया तो उनके पास कोई उत्तर नहीं था। नगर के कुछ प्रबुद्धजनों ने अपनी इस स्थिति पर दु:ख व्यक्त करते हुए कलेक्टर को आश्वस्त किया कि अब वे अपने नगर में परिवार नियोजन को समुचित रूप से अपनाएंगे।

रात्रि 8 बजे प्रारंभ हुई कलेक्टर की चौपाल देर रात 1 बजे तक लगातार चलती रही, जिसमें लगभग 100 से अधिक समस्याएं नगरवासियों ने कलेक्टर को गिनाईं। कलेक्टर ने उनके सामने ही संबंधित विभाग के जिला अधिकारी को बुलवाकर प्रत्येक समस्या के संबंध में सवाल-जवाब किये तथा निराकरण संबंधी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि आपकी प्रत्येक समस्या का हल निकाल दिया जाएगा, परन्तु जब तक आपलोग परिवार नियोजन नहीं अपनाते तब तक नगर का संपूर्ण विकास एक सपना ही रहेगा। अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि विकास की सभी योजनाओं को ध्वस्त कर देती है और हम सर्वांगीण विकास नहीं कर पाते।

कलेक्टर की रात्रि चौपाल में पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई, पुलिस अधीक्षक प्रवीण माथुर, वन मण्डलाधिकारी श्री शर्मा, सीईओ जिला पंचायत शेखर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष लखनलाल चन्द्रवंशी, जिले के समस्त जिला अधिकारी, एसडीएम एवं एसडीओपी शुजालपुर सहित सभी संबंधित अधिकारी, गणमान्यजन, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर गिरिराज मंडलोई ने कहा कि नगर की प्रगति के लिए जागरूकता एवं सभ्यता दोनों आवश्यक है। नगरवासी शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता रखें तथा अपनी समस्याओं को सभ्य एवं समुचित तरीके से प्रस्तुत करें। आपकी समस्याओं का हल समन्वित प्रयासों से किया जाएगा। शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रवंशी ने नगर में स्थापित नवीन 132 के.वी. विद्युत सबस्टेशन के साथ 11 के.वी. की लाईन को जोडऩे, पोलायकलां मण्डी की बाउण्ड्रीवाल बनवाने तथा बीपीएल सूची की जांच करने की मांग की गई।

नगरवासियों द्वारा उठाई गईं प्रमुख समस्याएं एवं निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com