- सौ सवाल जनता के और एक सवाल कलेक्टर का
- आखिर आपलोग नसबंदी क्यों नहीं कराते?
- पोलायकलां में रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने किया यक्ष प्रश्न
शाजापुर (एमपी मिरर)। आखिर आप लोग नसबंदी क्यों नहीं कराते? जिले में परिवार नियोजन में सबसे पीछे है आपका नगर। ज्यादा बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं हो पाती और इसी कारण हमार घर, नगर, गांव पिछड़ जाता है।
हर बच्चे का अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हर माँ-बाप का नैतिक दायित्व है। अधिक बच्चे होने पर हम यह पूरा नहीं कर पाते। आप अपना परिवार सीमित रखें, मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि आपके नगर का स्र्वांगीण विकास होगा। कलेक्टर श्रीमती सोनाली वायंगणकर ने शुक्रवार 4 मार्च को जिले के नगर पोलायकलां में आयोजित रात्रिकालीन चौपाल में जब नगरवासियों से यह प्रश्न किया तो उनके पास कोई उत्तर नहीं था। नगर के कुछ प्रबुद्धजनों ने अपनी इस स्थिति पर दु:ख व्यक्त करते हुए कलेक्टर को आश्वस्त किया कि अब वे अपने नगर में परिवार नियोजन को समुचित रूप से अपनाएंगे।
रात्रि 8 बजे प्रारंभ हुई कलेक्टर की चौपाल देर रात 1 बजे तक लगातार चलती रही, जिसमें लगभग 100 से अधिक समस्याएं नगरवासियों ने कलेक्टर को गिनाईं। कलेक्टर ने उनके सामने ही संबंधित विभाग के जिला अधिकारी को बुलवाकर प्रत्येक समस्या के संबंध में सवाल-जवाब किये तथा निराकरण संबंधी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि आपकी प्रत्येक समस्या का हल निकाल दिया जाएगा, परन्तु जब तक आपलोग परिवार नियोजन नहीं अपनाते तब तक नगर का संपूर्ण विकास एक सपना ही रहेगा। अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि विकास की सभी योजनाओं को ध्वस्त कर देती है और हम सर्वांगीण विकास नहीं कर पाते।
कलेक्टर की रात्रि चौपाल में पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई, पुलिस अधीक्षक प्रवीण माथुर, वन मण्डलाधिकारी श्री शर्मा, सीईओ जिला पंचायत शेखर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष लखनलाल चन्द्रवंशी, जिले के समस्त जिला अधिकारी, एसडीएम एवं एसडीओपी शुजालपुर सहित सभी संबंधित अधिकारी, गणमान्यजन, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर गिरिराज मंडलोई ने कहा कि नगर की प्रगति के लिए जागरूकता एवं सभ्यता दोनों आवश्यक है। नगरवासी शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता रखें तथा अपनी समस्याओं को सभ्य एवं समुचित तरीके से प्रस्तुत करें। आपकी समस्याओं का हल समन्वित प्रयासों से किया जाएगा। शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रवंशी ने नगर में स्थापित नवीन 132 के.वी. विद्युत सबस्टेशन के साथ 11 के.वी. की लाईन को जोडऩे, पोलायकलां मण्डी की बाउण्ड्रीवाल बनवाने तथा बीपीएल सूची की जांच करने की मांग की गई।
नगरवासियों द्वारा उठाई गईं प्रमुख समस्याएं एवं निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई
- नगर से खातीखेड़ा तक 4 किलोमीटर का मार्ग बनवाया जाय। शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
- नगर में कॉलेज का परीक्षा केन्द्र बनाया जाय। परीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
- नगर में बिजली की समस्या है, सूखे कुंओं के भी बिजली बिल दे दिये गये हैं। बिजली विभाग तुरंत कार्रवाई करे।
- गांव में पशु चिकित्सक नहीं रहता है। उप संचालक पशु चिकित्सा जांच कर कार्रवाई करें।
- रघुनाथपुरा तालाब का मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है। ब्याज की गणना के पश्चात 15 मार्च 11 तक दिलवा दिया जाएगा।
- पटवारी खसरा बी-1 नहीं देता है। तहसीलदार तुरंत कार्रवाई करें।
- महादेव मंदिर के पास घूरा एवं गंदगी है। घूरे को नगर के बाहर अन्यत्र ले जाने के लिए तहसीलदार जगह आरक्षित करे। नगर पंचायत मंदिर के आसपास सफाई कराए।
- बीमारी के इलाज के लिए सहायता की जाय। स्वास्थ्य विभाग बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत प्रकरण बनाकर कार्रवाई करवाए। जो बीपीएल नहीं है उनके संबंध में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना के लिए प्रकरण बनाकर भेजा जाय।
- वार्ड 13 से देशी शराब दुकान हटाई जाय। आबकारी विभाग जांच कर कार्रवाई करे।
- खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपरे सही इलाज नहीं करते है तथा नगरवासियों के साथ दुव्र्यवहार करते है। सीएमएचओ तुरंत जांच कर कारवाई करे।
- गरीब है, पर बीपीएल सूची में नाम नहीं है। एसडीएम के पास आवेदन लगाएं। वर्ष 2011-12 में नवीन बीपीएल सूची के लिए सर्वे किया जाएगा।
- पेयजल के लिए बोरिंग करने की अनुमति दी जाय। आवेदन एसडीएम कार्यालय में लगाए।
- निजी विद्यार्थियों के लिए दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया जाय। परीक्षा केन्द्र केवल जिला एवं ब्लाक स्तर पर बनाए जाने का प्रावधान है।
- महाशक्ति स्व-सहायता समूह को आज तक कोई अनुदान नहीं मिला है। जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग कार्रवाई करे।
- कब्रिस्तान में बाउण्ड्रीवाल एवं पानी की व्यवस्था की जाय। इस संबंध में कार्रवाई की जाय।
- नगरपालिका अधिकारी द्वारा दुकान आवंटन में गड़बड़ी की गई। जांच कर कार्रवाई की जाय।
- विधवा पेंशन नहीं मिल रही। उप संचालक पंचायत पात्रता परीक्षा कर विधवा पेंशन दिलवाए।
- ग्राम सेवक नगर में नहीं आता तथा काम नहीं करता। कृषि विभाग जांच कर कार्रवाई करे।
- बस स्टेण्ड पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। पुलिस विभाग कार्रवाई करे।
- सप्ताह में एक दिन तहसीलदार का कोर्ट पोलाय में लगे। कार्रवाई की जाएगी।
- रजिस्ट्री करवाने पर नगर एवं ग्राम दोनों का रजिस्ट्री शुल्क वर्तमान में लग रहा है। जिला पंजीयक कार्रवाई करें।
- पोलायकलां के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड नहीं दिए गए है। सहकारिता विभाग कार्रवाई करे।
- स्व-रोजगार योजनाओं में बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत नहीं किया गया। सहकारी एवं अन्य बैंक कार्रवाई करें।
No comments:
Post a Comment