1453971' type='text/javascript' raj: कट्टे की नोंक पर विवाहिता से जेवरात लूटे

Monday, March 07, 2011

कट्टे की नोंक पर विवाहिता से जेवरात लूटे

टीकमगढ़ (एमपी मिरर)। कोतवाली थाना क्षेत्र के मवई गांव में शनिवार की रात कट्टा की नोंक पर जेवरात लूटने की घटना को अंजाम दिया गया है। लूट की घटना रात करीब 10 बजे हुई है। बदमाश सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे। वारदात में 5-6 आरोपियों का शामिल होना बताया जा रहा है। लुटेरे हथियार से पूरी तरह से लैस थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से आए थे। लुटेरों ने खेत पर काम कर रहे शिक्षक दयाराम के साथ मारपीट की है और कट्टा की नोंक पर उनकी पत्नी पार्वती से सोने चांदी के जेवरात लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देकर आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। रविवार सुबह मवई गांव के एक सैकड़ा लोगों ने कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

शनिवार रात मवई के दिनरयाना खेरा में शिक्षक दयाराम लोधी अपनी पत्नी पार्वती के साथ फसल को पानी दे रहे थे। रात करीब 10 बजे पानी पीने के बहाने गाड़ी में सवार दो आरोपी खेत पर पहुंचे। जब दयाराम उनके लिए पानी लेने जाने लगे तो आरोपियों ने उनके पेट में कट्टा अड़ा दिया और मारपीट करने लगे। शिक्षक दयाराम के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी पार्वती पास पहुंच गई। आरोपियों ने पार्वती के साथ भी मारपीट की और कट्टा दिखाकर सारे जेवरात उतरवा लिए। इसके बाद लुूटेरों ने पीटते हुए दयाराम और पार्वती को गाड़ी में बैठने को कहा। थोड़ी दूर चलने के बाद आरोपियों ने दयाराम को गाड़ी से नीचे फेंक दिया और पार्वती को लेकर उसके घर पहुंच गए। घर पहुंचकर आरोपियों ने पार्वती से मकान में रखे सारे जेवरात और रुपए लाने को कहा। मौका देखकर पार्वती लुटेरों के चंगुल से भाग निकली और शोर मचाना शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख आरोपी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। रविवार को सुबह शिक्षक दंपती के साथ टे्रक्टर ट्रालियों में भरकर बड़ी संख्या में ग्रामीण टीकमगढ़ पहुंचे। उन्होंने एसडीओपी अनिल झारखडिय़ा को लूट की शिकायत दर्ज कराई और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

सोने-चांदी के जेवरात छीने
दयाराम की पत्नी पार्वती ने बताया कि आरोपियों ने कट्टा दिखाकर पहने हुए सारे गहने उतरवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि लुटेरे सोने का लाकेट, कानों के फूल, चांदी की करधौनी और चांदी की चूडिय़ां छीन ले गए हैं। इसके अलावा लुटेरों ने दयाराम और पार्वती के साथ जमकर मारपीट भी की। दयाराम लोघी ने बताया कि आरोपियों की संख्या 5-6 के आसपास थी और वे बड़ी लूट करने के इरादे से आए थे। हथियारों से लैस लुटेरे घर में रखे सारे जेवरात और रुपए लूटना चाहते थे। उन्होंने लूटे गए सामान की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई है।

ग्रामीणों पर शक जताया
रविवार की सुबह पीडि़त दयाराम और उनकी पत्नी पार्वती और मवई गांव के करीब एक सैकड़ा महिला पुरुष रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचे। पीडि़त दंपती ने लूट की घटना में गांव के कुछ लोगों शामिल होने का संदेह जताया है। दयाराम ने बताया कि जब आरोपी गाड़ी में बैठाकर गांव की ओर ला रहे थे तभी गाड़ी के आगे गांव के ही एक नेता की मोटर साइकिल चल रही थी। मोटर साइकिल पर दो लोग बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें रास्ते में चलती गाड़ी से फेंक दिया और पत्नी को लेकर गांव की ओर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी।

इनका कहना है
पीडि़तों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई है। जिन लोगों पर संदेह जताया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल गाड़ी और आरोपियों का पता लगाने के लिए जिले के सभी थानों को सूचना कर दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अनिल झारखडिय़ा, एसडीओपी , टीकमगढ़

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com