1453971' type='text/javascript' raj: दलितों के जुलूस में दबंगों का उत्पात

Saturday, February 19, 2011

दलितों के जुलूस में दबंगों का उत्पात

संतोष कुमार गंगेले
संत रविदास की उत्पीडऩ के बाद फाड़कर फें की फोटो
छतरपुर (एमपी मिरर)। बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में संत रविदास जयंती पर दलितों का जुलूस निकालकर खुशियां मनाना दबंगों को रास नहीं आया। और दो आरोपियों ने जुलूस में शामिल होकर एक 18 वर्षीय दलित रामअवतार के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उसे मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके अपमानित भी किया गया।

जुलूस में मौजूद संत रविदास की तस्वीर को भी सरेआम फाड़कर दबंगों द्वारा जमीन पर फेंक दिया। यह वारदात थाना इलाके के कायन गांव में विगत दिवस शाम के समय घटित हुई। दलित उत्पीडऩ की इस वारदात से कायन गांव में दलितों में असंतोष की लहर व्याप्त है। बड़ामलहरा थाना पुलिस ने बताया कि कायन गांव निवासी दबंग आरोपी प्रकाश लोधी और कमलेश लोधी ने संत रविदास जयंती पर कायन गांव में निकाले जा रहे जुलूस को रोककर जुलूस में शामिल लोगों के साथ न सिर्फ जातिसूचक गालियां दी, बल्कि 18 वर्षीय दलित रामऔतार को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमला करते हुए अपमानित भी किया।

रंगदारी पर उतारू दोनों आरोपियों ने जुलूस में मौजूद संत रविदास की फोटो को फाड़कर फेंक दिया। काफी देर उत्पात करने के बाद दोनों दबंग आरोपी मौके से भाग गये। थाना पुलिस ने 18 वर्षीय दलित रामअवतार की शिकायत पर आरोपी प्रकाश लोधी और कमलेश लोधी के खिलाफ धारा 341, 294, 295, 323, 34 आईपीसी तथा 3,1 एससी, एसटी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद फरार दोनों आरोपियों की तलाश में आज छतरपुर से अजाक थाना पुलिस कायन गांव पहुंची और आरोपियों के कई संभावित ठिकानों पर छापे मारे गये। खबर लिखे जाने तक दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर बताये गये। कायन गांव के दलितों ने घटना पर छोब जताते हुए पुलिस प्रशासन से दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। सनद रहे छतरपुर जिले के देहाती इलाकों में अक्सर दबंग दलितों पर जुल्म ढाते रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com