छतरपुर (एमपी मिरर)। सागर रेंज के आईजी ने बक्स्वाहा टीआई आरपी वर्मा को रिश्वतखोरी के एक पुराने मामले में विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें अनिवार्य सेवा निवृत्ति दे दी है। बक्स्वाहा थाने में ही पदस्थ प्रधान आरक्षक वहीद खां को एक अन्य मामले में लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक टीआई श्री वर्मा जब भगवां में पदस्थ थे तब उन पर वाहन चालकों से रिश्वत लेने की शिकायतें हुई थीं और उनकी कारगुजारी को कैमरे में कैद कर एसपी और आईजी से शिकायतें की गई थीं। प्रमाणित शिकायतों के कारण टीआई श्री वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई थी। विभागीय जांच पूरी होने के पहले ही उन्हें नियम विरुद्ध तरीके से बक्स्वाहा थाने में टीआई के पद पर नियुक्त कर दिया गया था।
बक्स्वाहा थाने में अपनी पदस्थापना के दौरान भी उन पर अनेक गंभीर आरोप लगते रहे। सूत्रों ने बताया कि विभागीय जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद सागर आईजी ने टीआई श्री वर्मा को अनिवार्य सेवा निवृत्ति दे दी है। टीआई श्री वर्मा की विदाई के बाद एएसआई श्री पांडे को थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment