संतोष कुमार गंगेले
* सात वर्षीय शिवा के दिल में सुराख
* अपनों ने किया दरकिनार
* अब सरकार पर भरोसा, लेकिन नहीं मिली मदद
छतरपुर (एमपी मिरर)। शहर के पर्यटक ग्राम बसारी में लंबे समय से मंचीय कला और बुंदेली फिल्मों में चरित्र नायक की भूमिका करने वाला कलाकार हिमालय यादव उर्फ हेमचंद्र इन दिनों अपने मासूम बेटे की जिंदगी बचाने संघर्ष कर रहा है। हिमालय के 7 वर्षीय बेटे शिवा के दिल में सुराख है। लंबे समय से बेटे की बीमारी पर हो रहे खर्च के बाद इस गरीब कलाकार की यह हैसियत नहीं रही कि वह अपने बेटे के आपरेशन पर आने वाले खर्च को बर्दाश्त कर सके।
बुंदेलखंड की क्षेत्रीय भाषा वाली प्रसिद्ध जीजा आओ रे जैसी फिल्मों के नायक हिमालय यादव के जीवन में आई विपत्ति ने उसके फिल्मी कैरियर को जहां रोक दिया, वहीं बेटे की जिंदगी पर आए संकट ने उसके हौंसले तोड़ दिए हैं। बसारी निवासी हिमालय उर्फ हेमचंद यादव के बड़े बेटे शिवा के दिल में जन्म से ही सुराख है। वर्ष 2005 में हिमालय को शिवा की बीमारी के बारे में पता चला था। तब से वह उसके इलाज में एक लाख रुपए से अधिक खर्च कर चुका है। चार माह पहले ही ग्वालियर में 60 हजार रुपए खर्च करके शिवा के शरीर का ब्लड बदलवाकर आए हिमालय अब बेटे के आपरेशन का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है। मासूम बेटे शिवा के सीने की लगातार चौड़ाई बढ़ रही है। लेकिन लाचार पिता चाहकर भी उसके लिए कुछ नहीं कर पा रहा है।
5 एकड़ जमीन पर खेती करके 10 सदस्यों के बड़े परिवार के जीवकोपार्जन के लिए संघर्ष करते आ रहे हिमालय ने पिछले दिनों नौगांव आए मुख्यमंत्री से भी फरियाद की थी। भारी भीड़ के चलते हिमालय ने बैनर लेकर मुख्यमंत्री तक संदेश भेजना चाहा था, लेकिन यहां भी भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया। गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने भले ही हिमालय को सफलता मिल गई लेकिन इस कार्ड के जरिए बेटे के आपरेशन की चिंता अभी भी बुंदेली फिल्मों के इस कलाकार को सता रही है।
नहीं मिला अपनों का सहारा
बुंदेलखंड के मंचों पर सालों तक लोकनृत्य, नाटक सहित अन्य विधाओं के जरिए अपने ग्रुप के साथ अपनी कला का जलवा बिखरने वाले हिमालय यादव को अपने लोगों ने भी कोई मदद नहीं की। बुंदेली उत्सव बसारी के रंगमंच को सजाने-संवारने में दिन-रात एक करने वाले हिमालय पर जब मुसीबत आई तो उन लोगों ने भी मुंह मोड़ लिया जो हिमालय की कला के संरक्षक बनते हैं।
No comments:
Post a Comment