सलामत खान
स्कूलों के आसपास रोजमर्रा की हरकतें
नरसिंहपुर (एमपी मिरर)। मामले एक-दो, तीन-चार नहीं बल्कि कई हैं, रोजाना होते हैं। नगर की बेटियां, बहनें जो किसी न किसी स्कूल या कालेज की छात्राएं हैं, वे आते-जाते वक्त रोजाना सड़कों पर अनायास ही अपने सामने या आसपास उभर आते मनचलों-तत्वों की हरकतों से परेशान हैं।
स्कूल-कालेजों के इर्द-गिर्द छात्राओं और युवतियों से रोजाना मनचले भद्दी सी फब्तियां कस रहे हैं, छेडख़ानी करते हैं। तत्वों की हरकतों से छात्राएं अनकही सी परेशानी झेल रही हैं। स्कूलों और कालेज लगने और उनके अवकाश के समय रोजाना छात्राओं के बीच मनचले तत्वों के झुंड मनमानी कर रहे हैं। मनचले और तत्वों के झुंड पूरी तरह बेखौफ हैं, फर्राटेदार बाइक दौड़ाकर वे छात्राओं की भीड़ के बीच बिना किसी डर-भय के बीच पहुंच जाते हैं। अपमानजनक भद्दे से कमेंट करते हैं, फब्तियां कसते हैं। यहां तक की कई बार बेहूदा तरीके से उन्हें बाइक से धकिया भी देते हैं।
रोजाना ऐसी स्थितियां झेल रहीं दहशतजदा छात्राएं विरोध भी नहीं कर पातीं। शर्म-संकोच और व्यवस्थाओं से उठ गए विश्वास से वे अपनी शिकवा-शिकायतें न तो घर में अभिभावकों, पालकों से ही कह पाती हैं और न ही विद्यालय के शिक्षकों-शिक्षिकाओं अथवा प्रबंधन से।
तमाशबीन बनी रहती है पुलिस
नगर के विभिन्न सघन यातायात वाले चौराहों मसलन सिंहपुर चौराहा, सुभाष पार्क, बाहरी रोड पर इतवारा बाजार व नगरपालिका चौराहा पर प्वाइंट पर पुलिसकर्मी जरूर खड़े दिखाई दें पर रोजाना हो रही इस तरह की हरकतों को वे बंद आंखों से देखते हैं। बहुधा पुलिसकर्मियो के सामने ही भीड़ जैसे नजारे में हो रही इस तरह की हरकतें जब मनचलों के लिए प्रथम दृष्टया ही आपत्तिजनक नहीं होतीं तो उनके हौसले और अधिक बुलंद हो जाते हैं और वे फब्तियां, भद्दे से कमेंट व छेडख़ानी को रोजाना अंजाम देते हैं।
इनका कहना है
मैंने तो आते ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में पूरी तरह संवेदनशीलता रखते हुए प्राथमिकता से कार्रवाई की जाए।
* जीजी पांडे, पुलिस अधीक्षक
http://www.mpmirror.com/readnews.php?news_id=3718&associate_with=&data=&sms_ss=blogger&at_xt=4d57f613aef643c3%2C0
No comments:
Post a Comment