नरसिंहपुर (एमपी मिरर)। बीते शुक्रवार को आमगांव चौकी अंतर्गत ग्राम मोहद में एक पति ने घरेलू कलह की वजह से अपनी पत्नि के सिर में पत्थर पटकर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में आमगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र झा ने बताया कि मोहद निवासी रंजीत राजपूत के घर उसके छोटे भाई के विवाह का प्रीतिभोज आयोजित था।
दोपहर करीब 3.30 बजे रंजीत का अपनी पत्नि रश्मि राजपूत 33 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसमें रंजीत ने रश्मि को थप्पड़ मार दिया। रश्मि गुस्से में गांव के कच्चे रास्ते से करेली की ओर भागने लगी। उसका पति रंजीत मोटर साईकिल से पीछा करते हुए उसके पास पहुंचा और आवेश में आकर पास ही पडेÞ पत्थर से सिर कुचलकर रश्मि की हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपी गांव में अपने माता-पिता से अलग रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र हो जायेगी।
महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
कभी कभी देखा जाता है कि लोग छोटी छोटी बातो को लेकर मारपीट करने लगते है, और जब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास होना शुरू हो जाता है। कुछ इसी प्रकार से गत दिवस गाडरवारा समीपस्थ ग्राम पलोहा में देखने मिला है। जहां पर ग्राम की ही एक 60 वार्षिय महिला द्वारा ग्राम के तीन लोगों से परेशान होकर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि ग्राम की श्रीमति प्रेमकुमारी पति बद्रीप्रसाद शर्मा उम्र 60 वर्ष द्वारा अपनी शिकायत में बताया है कि उसी ग्राम निवासी अमित भदौरिया, मानसीग भदौरिया तथा मुन्ना पटैल नामक युवक द्वारा गंदी गंदी गालिया देते हुए मारपीट कर चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 बी, 34 आई पी सी के तहत मामला कायम कर जांच में लिया।
http://www.mpmirror.com/readnews.php?news_id=3720&associate_with=&data=&sms_ss=blogger&at_xt=4d57f40a0806081e%2C0
No comments:
Post a Comment