1453971' type='text/javascript' raj: बेमौसम वर्षा बनी कहर, एक मृत, फसलें तबाह

Friday, February 18, 2011

बेमौसम वर्षा बनी कहर, एक मृत, फसलें तबाह

संतोष कुमार गंगेले
बिजली गिरने से एक की मौत
छतरपुर (एमपी मिरर)। पिछले दिनों छतरपुर जिला में सुबह 4 बजे से अचानक मौसम में परिवर्तन आया तथा बिजावर तहसील क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा मतें मंगलवार की रात्रि आकाशीय बिजली (गाज) गिरने के कारण एक किसान सूरज खंगार की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके पास बैठे गनेण लोधी व लल्लू खॅगार बिजली के कारण झुलस गये।
बिजावर तहसीलदार ने हल्का पटवारी को आदेश देकर घटना की पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर जिला कलेक्टर छतरपुर की ओर भेजने का आदेष दिया। घायलों का उपचार परिवार के लोग करवा रहे हैं। फसलों के नुकसान का पटवारी आंकल कर रहे हैं। बेमौसम बर्षा के कारण मसरी, चना मटर का नुकसान हो गया, जबकि पिसी सोना व पीछे बाली जीन्सों का कुछ लाभ भी हुआ है।
जिले के सरवई थाना क्षेत्र के ग्राम षिवराजपुर में एक किसान ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, अभी तक यह ज्ञात नही हो सका कि किसान ने खेंती में परेषानी की बजह रही या गृह कलह, पुलिस विवेचना जारी है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com