सफर के दौरान महिलाओं से की थी अभद्रता
नरसिंहपुर (एमपी मिरर)। देश भक्ति और जन सेवा का नारा बुलंद करने वाली पुलिस का ही एक सिपाही जब शराब के नशे में धुत होकर छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ तथा अभद्रता करे तो पुलिस की कथनी और करनी स्पष्ट उजागर हो जाती है।
इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में कहा गया है कि गोटेगांव निवासी सिपाही चंद्रकांत प्रजापति क्रमांक 12 जो कि गाडरवारा में पदस्थ है एवं ट्रेन द्वारा आना जाना करता है इस दौरान सिपाही नशे में धुत होकर सफर करने वाली छात्राओं एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्रता लम्बे समय से करते आ रहा है। इसी प्रकार विगत 11 फरवरी को सिपाही चंद्रकांत द्वारा सारी हदों को पार करते हुये जनशताब्दी एक्सप्रेस में रात्रि 9.30 बजे के लोग छात्राओं से छेड़छाड़ की गई।
No comments:
Post a Comment