1453971' type='text/javascript' raj: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहीं कालोनियां

Saturday, February 12, 2011

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहीं कालोनियां

सलामत खान
नरसिंहपुर (एमपी मिरर)। शहर में अनेक स्थानों पर कॉलोनियां तो बसा दी गई है लेकिन उनमें रहने वालों लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया नही कराई गई है। जिसमें कालोनी में रहने वाले लोगो को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ पुराना बिजली ऑफिस कॉलोनी का है जिसमें पेयजल की समस्या, प्रकाश की अव्यवस्था, टूटी-फूटी नालियां, कम बोल्टेज की समस्या,गंदगी जैसी अनेक समस्याएं है। जिसके चलते चहां के लोगों को समस्या का सामना करने विवश होना पड़ रहा है। पुराना बिजली ऑफिस कॉलोनी, धर्मशाला के सामने वाली कॉलोनी, मुशरान कॉलोनी जैसे नामों से पहचाने जाने वाली कॉलोनी की स्थिति देखकर लगता है।

कई साल हो जाने के बाद भी कालोनी का नामकरण नही हो सका है। जो अपने आप में एक प्रश्न है। नियमानुसार कालोनी की बसाहट के पूर्व ही उसका नाम रखा जाता है। जानकारी के अनुसार कागजों में कालोनी को पुराना बिजली ऑफिस के नाम से दी दर्शाया गया है। इससे लगता है कि संबंधित लोगों ने अपने-अपने स्वार्थ सिद्ध कर कालोनी एवं उसके वासियों से दूरी बना ली है।

सुविधाओं का अभाव
जानकारी के अनुसार कालोनी में बसाहट के समय सड़क, पानी, बिजली, साफ-सफाई, पार्क एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है लेकिन कालोनी के पास होने के कुछ सालों बाद यहां लंबे-लंबे खंबे तो लगा दिये गये है लेकिन उन पर मर्करी नही लगाई जिससे रात के समय यहां अंधेरा हो जाता है। वहीं दिन के समय कम बोल्टेज की समस्या से लोग हैरान परेशान है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com