1453971' type='text/javascript' raj: स्वयं की रुचि के अनुसार करें

Sunday, May 10, 2009

स्वयं की रुचि के अनुसार करें

कैरियर का चुनाव ः दिनेश गुप्ता
कैरियर की पसंदगी किस्मत या इत्तेफाक पर नहीं छोड़नी चाहिए। इंग्लैण्ड में थामस हास्ले नाम का एक प्रसिध्द मनोवैज्ञानिक हुआ है। वह एक बार किसी टैक्सी में सवार हो गया और चीखकर बोला तेज चलाओ कुछ देर बाद उसे ध्यान आया उसने ड्राइवर से पूछा तुम्हें पता है कि हम कहां जा रहे हैं। नहीं तो श्रीमान आपने कहा ही नहीं कि हमें कहां जाना है, लेकिन गाड़ी तेज चल रही है। हमारी स्थिति भी करीब-करीब वैसी ही हो रही है। हम सभी तेज भाग रहे हैं। प्रतिस्पर्धा के इस युग में हम दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अपनी रुचि, लगन की परवाह किए बगैर कैरियर का चुनाव कर लेते हैं, जो उस दौर में हिट और हार माने जाते हैं। ऐसे में हम इस बात को बिल्कुल नजरअंदाज कर देते हैं कि हो सकता है कि आने वाले वक्त में यह कैरियर उतना अच्छा न रहे। मनोचिकित्सक का कहना है कि बाजार में मौजूद अवसरों के बारे में जो भी कयास लगाए जाते वे स्थायी नहीं होते। 90 दिनों के अंदर ये भविष्यवाणियां बदल सकती हैं, लेकिन हमारी पर्सनालिटी और गुण कभी नहीं बदलते। ऐसे में हमें अपनी पर्सनालिटी के अनुकूल ही कैरियर का चुनाव करना चाहिए। कैरियर चुनने के मामले में चार तरह की खतरनाक स्थिति आती है प्रथम यह कि कैरियर मैं चाहता हूं, द्वितीय मेरे पैरेंटस यह कैरियर चाहते हैं, तृतीय मार्केट में बोलबाला इन जॉब्स का है और चौथे- इस कैरियर में कामयाबी मिलेगी या नहीं।
पूरी प्लानिंग के तहत इन चारों दुविधाओं को मात दी जा सकती है और जो लोग ऐसा कर पाने में सफल होते हैं वे कामयाबी की बुलंदियों को छू लेते हैं। नेपोलियन का विश्वास था कि हमें जीवन में भी हमले के लिए एक मोर्चा पसंद कर लेना चाहिए और फिर उसी पर अपनी पूरी शक्ति लगा देनी चाहिए। यदि हमारे सम्मुख कोई निश्चित लक्ष्य नहीं है तो हम तेज टैक्सी की सवारी के समान तेज भागते रहेंगे, लेकिन किसी निश्चित गंतव्य पर नहीं पहुंच पाएंगे, जो नाविक अपनी यात्रा के अंतिम बंदरगाह को नहीं जानता उसके अनुकूल हवा कभी नहीं बहती। कैसा भी तूफान आए, आप चढ़ाई जारी रखिए हो सकता है कि आप शिखर पर पहुंचनें में सिर्फ एक कदम की दूरी पर ही हों। आपके ऊपर उठने की इच्छा शक्ति, रुचि ही आपको आपके लक्ष्य एवं सही कैरियर का चयन कराएगी।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com