1453971' type='text/javascript' raj: हबीबगंज स्टेशन पर अनियमितता देख भड़के सुविधा समिति के सदस्य

Thursday, August 10, 2017

हबीबगंज स्टेशन पर अनियमितता देख भड़के सुविधा समिति के सदस्य

रेलवे यात्री सुविधा समिति ने हबीबगंज स्टेशन का किया दौरा
भोपाल। रेलवे यात्री सुविधा समिति की टीम ने बुधवार को हबीबगंज स्टेशन का दौरा किया। टीम को स्टेशन पर कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिलीं। इस दौरान फूड प्लाजा पर खाना बनाने के लिए अनहाइजिनिक बरतन पाए जाने पर 50 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। वहीं स्टेशन के टॉयलेट में साफ सफाई न होने की वजह से हबीबगंज स्टेशन का कंस्ट्रकशन कर रही कंपनी को भी फटकार लगाई। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल का हबीबगंज स्टेशन देशभर के साफ-सुथरे रेलवे स्टेशनों में शुमार है। अब इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है और इसका काम भी शुरू हो चुका है। यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को रेलवे की टीम ने स्टेशन का इंस्पेक्शन किया। टीम ने पानी के नल, टॉयलेट की सफाई और फूड प्लाजा में साफ-सफाई सहित अन्य छोटी-छोटी जगहों का भी निरीक्षण किया। 

- नो पार्किंग में मिलीं गाड़ियां
हबीबगंज स्टेशन का प्राइवेट पार्टी द्वारा विकास किया जा रहा है। इसे देखने रेल मंत्रालय द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्य नागेश नामजोशी और इरफान अहमद बुधवार दोपहर में यहां आए। वे 1 नंबर प्लेटफॉर्म पर बने फूड प्लाजा गए और वहां  गंदगी को देख कर काफी नाराज हुए। प्लाजा के पास ही पानी भरा होने पर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। इन सदस्यों को पिक एंड ड्रॉप लेन में और नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी मिलीं। इस अव्यवस्था पर भी दोनों सदस्यों ने नाराजगी जताई। इस अवसर पर डीआरएम शौभन चौधुरी, सीनियर डीसीएम विनोद तमौरी भी मौजूद थे। हबीबगंज स्टेशन पर विकास कार्यों के चलते यात्रियों को पार्किंग सहित कई समस्याएं हो रही हैं। समिति सदस्यों ने पूरे प्रोजेक्ट के नक्शे सहित काम की प्रगति को देखा।

-प्रेशर वाली टोंटियों को हटाने के निर्देश
रेलवे यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने बड़ी बारीकी से छोटी-छोटी चीजें स्टेशन पर देखीं। स्टेशन पर जो नलों में टोंटियां लगी हैं, वह प्रेशर वाली हैं, इनसे व्यक्ति पानी नहीं पी पाते। समिति सदस्यों ने इन्हें बदलने के लिए कहा है। इसके साथ ही कमेटी ने सीढ़ियों की डिजाइन पर भी नाराजगी जताई और इन्हें स्थायी रूप से बनाने के निर्देश दिए।


टॉयलेट में गंदगी मिलने पर लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान टॉयलेट में गंदगी मिलने पर स्टेशन का कंस्ट्रकशन कर रही कंपनी को भी टीम ने फटकार लगाई, वहीं फूड प्लाजा में अनहाइजिनिक बरतन पाए जाने पर 50 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। टीम ने यात्रियों से भी मिलकर उनकी राय मांगी और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए थ्री एस यानी सेनिटेशन, सेफ्टी और सिक्योरिटी पर काम कर रही है। भोपाल पहुंची रेलवे की टीम ने भी माना कि फिलहाल आरपीएफ की इतनी कैपेसिटी नहीं है कि यात्रियों को पर्याप्त सिक्योरिटी मुहैया कराई जा सके।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com