भोपाल। सरकारी स्कूलों में शाला विकास एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन ने ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के अंतर्गत मिल-बांचें कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 26 अगस्त को जिले के सरकारी-अधिकारी भी शासकीय स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को पाठ पढ़ायेंगे। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने समाज के प्रबुद्ध वर्गों से भी आग्रह किया है कि वे भी इस दिन स्कूल जाएं और बच्चों को रुचिकर शिक्षा का पाठ पढ़ाएं। शासन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिल-बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन 26 अगस्त को जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी व्यवस्थाएं 25 अगस्त तक अंतिम रूप से सुनिश्चित कर ली जाएं। कलेक्टर ने बताया कि विद्यालय में 26 अगस्त को आयोजित होने वाले मिल-बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा भी रेडियो पर संदेश प्रसारित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment