1453971' type='text/javascript' raj: सिलेण्डर की कालाबाजारी से उपभोक्ता परेशान

Monday, April 30, 2012

सिलेण्डर की कालाबाजारी से उपभोक्ता परेशान

घरेलू सिलेण्डरों का हो रहा बाजार में उपयोग, हादसे की बन रही संभावना
कोलारस/शिवपुरी (एमपी मिरर)। जिले के कोलारस क्षेत्र में इन दिनों घरेलू गैस का बाजारू रूप में उपयोग होने से गैस की कालाबाजारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे आम उपभोक्ताओं की परेशानियां बढऩे लगी है। कोलारस में मौजूद गैस एजेंसियों पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की लाईन सिलेण्डर लेने के लिए लगी रहती है अगर यही आलम रहा तो कैसे लोगों के घर का चूल्हा जलेगा। यहां बताना होगा कि इसी गैस एजेंसी से सर्वाधिक सिलेण्डरों की कालाबाजारी होती है जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है कई बार गैस एजेंसी के संचालक से शिकायत भी की परन्तु वह हर बार बाहर से गाड़ी ना आने की बात कहकर टाल देता है और अपने कमियों को छुपाकर सरेआम सिलेण्डरों की काराबाजारी जारी है। इसे अविलंब रूकवाने की मांग स्थानीय नागरिकों व गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से की है।
    जानकारी के अनुसार बता दे कि कोलारस में इन दिनों गैस एजेंसियों की मनमानी जोरों पर चल रही है। जहां गैस एजेंसियों के बिगड़ते हालातों में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा जिससे इन गैस एजेंसी संचालकों के हौंसले बुलंद है और खुलकर गैस सिलेण्डरों की काराबारी कर रहे है। यहां प्रतिदिन उपभोक्ताओं को मिलने वाले सिलेण्डरों की कालाबाजारी होने से उपभोक्ताओं की पूर्ति में कमी आ रही है जबकि कागजी आंकड़ो में गैस एजेंसी संचालक अपने मंसूबों को पूरा करता नजर आ रहा है। यहां जो सिलेण्डर शेष बच भी रहे है तो उनकी कालाबाजारी एजेंसी के कर्ताधर्ता कर रहे है। प्रति सिलेण्डर 7 से 800 रूपये ब्लेक में बेचे जाने की चर्चाऐं सबदूर सुनाई दे रही है। इन गैस एजेंसीयों के उपभोक्ता दर्शन सिंह, भगवत सिंह रघुवंशी निवासी कोलारस ने बताया कि बीते 5 अप्रैल को सिलेण्डर का नंबर लगाया लेकिन आज दिनांक तक सिलेण्डर उपलब्ध नहीं हुआ। कई बार गैस एजेंसी के चक्कर लगाकर घर में रखे गैस सिलेण्डर से गैस लीक होने की जानकारी भी दी परन्तु यहां भी गैस एजेंसी संचालक ने ध्यान नहीं दिया। कोलारस के ही विष्णु प्रसाद साहू का 10 फरवरी से तो लालाराम यादव का 23 फरवरी से गैस सिलेण्डर का नंबर लगा हुआ परन्तु आज तक उपलब्ध नहीं हुआ। यहां मौजूद एजेंसी के कर्मचारियों से जब शिकायत की जाए तो वे साफ शब्दों में उपभोक्ताओं की समस्याओं से किनारा करते हुए कह देते है कि हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते। इस तरह से उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाकर गैस एजेंसी संचालक मनमानी करने पर उतारू है। वहीं घरेलू गैस सिलेण्डरों का बाजारू रूप में उपयोग धड़ल्ले से जारी है। जिला प्रशासन से स्थानीय नागरिकों व उपभोक्ताओं ने मांग की है कि इस तरह गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी व गैस नियमों के विपरीत जाने वाली एजेंसी के विरूद्घ कार्यवाही की जाए अन्यथा किसी दिन इस गैस एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए नागरिक बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com