1453971' type='text/javascript' raj: बाबा के भेष में गांजे की खेती करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Saturday, April 30, 2011

बाबा के भेष में गांजे की खेती करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

लखन व्यास
दमोह (एमपी मिरर)। जिला मुख्यालय से महज 20 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम विश्नाखेड़ी में बाबा का भेष धारण कर गांजे की खेती करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गांजा समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। इसी संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विश्नाखेड़ी निवासी हंसराज बाबा नामक एक व्यक्ति ने अपनी लगभग 1 एकड़ भूमि में गांजे की खेती की थी, जिसकी शिकायत किसी मुखबिर ने पुलिस को की थी। जिसपर नोहटा थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ उक्त खेत पर पहुंचे जहां पर छापामार कार्यवाही की जहां उन्हे पूरे खेत पर गांजे के कई पेड़ लगे हुए मिले पुलिस ने इन पेड़ो के साथ आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।

इस मामले में पकड़े गऐ हंसराज बाबा का कहना है कि उसने यह गांजे की खेती अपने तथा वहां पर आने वाले अन्य साधूओं के इस्तेमाल के लिए की थी न की बेंचने के लिए। उनका कहना है कि यदि वो इसका व्यापार करता तो आज उसके पास लाखों रूपये होते। बहरहाल इस खेत में लगे गांजे के पेड़ को उखाड़ कर उसकी तौल की जा रही है। लाखो रूपये की कीमत का है गांजा-विश्नाखेड़ी में पुलिस के द्वारा इस खेत में छापामार कार्यवाही के दौरान यहां पर लगभग 500 गांजे के पेड मिले जिनका वजन लगभग 1 क्विटंल आंका जा रहा तथा इसकी कीमत लगभग 5 लाख से भी अधिक है। पकड़े गऐ आरोपी हंसराज बाबा से पुलिस के द्वारा पूंछताछ के दौरान उसने सिर्फ एक ही वात की है की उसने उक्त गांजे की खेती अपने तथा अन्य साधूओं के शोक के लिए ही की थी।

पुलिस इस मामले में कई प्रकार से पूछताछ कर रही है एक दिन चली इस कार्यवाही के बाद भी पुलिस को कोई ठोस जानकारी प्राप्त नही हो सकी। लोगों की मानें तो इस खेती से गांव के साथ-साथ आस-पास रहने वाले अन्य लोगो एवं युवाओं को नशे की लत में डुबो सकती थी, जिससे कई परिवार भी नशे में धुत होने वाले अपने परिजनो के कारण परेशानी में फस सकते थे।
पकड़े गऐ बाबा ने अपने जो वयान दिय है उसकी परवाह न करते हुए पुलिस अपनी जांच में लगी हैं और इस मामले में लिप्त अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है जो इसके साथ थे क्योंकि माना जाता है कि इस प्रकार का काम कोई अकेला नही कर सकता है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य लोगों की भी तलाश जारी कर दी है, जिनके पकड़े जाने पर ही मामले की सच्चाई का पता चल सकता हैं। यह पहला मामला नहीं जब किसी के खेत में इतनी बड़ी तादाद में गांजे की खेती करने का मामला प्रकाश में आया हो इससे पूर्व भी जिले के ही हिन्डोरिया थाने से कुछ ही वर्ष पूर्व एक खेत से लाखो रूपये के गांजे की खेती करने का मामला प्रकाश में आया था, जहां पर भी पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर आरोपियों केा जेल भेजा था।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com