1453971' type='text/javascript' raj: पुलिस चौकी बनी जानवरों का बसेरा

Saturday, March 12, 2011

पुलिस चौकी बनी जानवरों का बसेरा

नौगांव/छतरपुर (एमपी मिरर)। नगर के बस स्टैंड और कोठी चौराहे पर कहने के लिए तो पुलिस चौकियां बनी हुई हैं, लेकिन उनका उपयोग नहीं होता है। कोठी चौराहे पर बनी चौकी तो जानवरों का बसेरा है। दिन में यहां पर जानवर रहते हैं और रात में आशिकमिजाजी का अड्डा यह पुलिस चौकी बन गई है। बस स्टैंड की चौकी के लिए लिखित में ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन यहां का ताला कई सालों से नहीं खुला है। बस स्टैंड में रोजाना ही हजारों लोग आते-जाते हैं, उनके साथ घटनाएं भी खूब होती हैं, लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आती है। हालांकि पुलिस के लिए वाहनों से वसूली करने वाले लोग अवश्य ही मिल जाते हैं।

जब तक निरीक्षण, तब तक ड्यूटी .रात्रि गश्त के नाम पर जो भी ड्यूटी लगाई जाती है, वह केवल नगर निरीक्षक के निरीक्षण के समय तक ही चलती है। जैसे ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ को पता चलता है कि टीआई साहब सोने के लिए चले गए हैं, तो वे भी अपनी ड्यूटी की जगह वसूली शुरू कर देते हैं।

पुलिस ईशानगर तिराहा, रेस्ट हाउस चौराहों पर आकर खड़ी हो जाती है। यहां से रोजाना ही प्रतिदिन जानवरों से भरी गाडिय़ां महोबा, हरपालपुर क्षेत्र से आकर ईशानगर क्षेत्र के रास्ते जिले से बाहर जाते हैं। प्रति गाड़ी के हिसाब से 500 से 2 हजार रुपए की वसूली हो जाती है। गश्ती के दौरान अधिकांश पुलिसकर्मी गाडिय़ों का पीछा करते देखे जाते हैं। पिछले साल आर्मी कालेज रोड पर इसी भागमभाग में एक ट्रक पलट गया था। इसमें दर्जनों जानवर मारे गए थे, लेकिन पुलिस ने उस हादसे से सीख नहीं ली है और ट्रकों का पीछा लगातार जारी है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com