सिवनी (एमपी मिरर)। नगर की जयसवाल कालोनी निवासी जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी प्रहलाद अग्रवाल की सुपुत्री लगभग एक वर्ष पूर्व अपने ससुराल भोपाल से लापता है। प्रहलाद अग्रवाल को अशंका है कि उनकी सुपुत्री सोनम अग्रवाल को उसके ससुराल वालों ने षडय़ंत्र पूर्वक किसी अनहोनी का शिकार कर दिया है, पुत्री के लापता होने की सूचना मिलने के साथ ही उन्होंने भोपाल हनुमानगंज थाने में सोनम के पति कपिल अग्रवाल से गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, साथ ही उन्होंने विवाह के पश्चात सास, नंद एवं पति द्वारा सोनम के साथ किये जा रहे बर्ताव की जानकारी भी हनुमानगंज थाना सहित वरिष्ठ अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को सोनम के शीघ्र पता लगाने के उद्देश्य से उपलब्ध कराई थी। परंतु सोनम के ससुराल पक्ष के प्रभाव में आकर संबंधित पुलिस थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। अंतत: प्रहलाद अग्रवाल ने उच्च न्यायालय की शरण ली जहां से माननीय न्यायालय ने 9 मार्च को सोनम के पति कपिल अग्रवाल, सास कचंन अग्रवाल एवं नंद का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि सोनम के लापता होने की जानकारी मिलने के पश्चात सोनम से जुड़ी जानकारियां सविस्तार अखबारों में प्रकाशित की गई थी साथ ही जिला पुसिल प्रशासन से भी सोनम की खोज खबर करने के लिए भोपाल पुलिस पर दबाव बनाने की अपेक्षा व्यक्त की गई थी। प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं सिवनी विधायक श्रीमती नीता पटेरिया, प्रदेश के गृह मंत्री सहित विभिन्न वरिष्ठ संस्थाओं के प्रमुखों से व्याकुल पिता ने सोनम की खोज के लिए गुहार लगाई थी परंतु कहीं से भी कोई संतोषजनक कार्यवाही न होते देख प्रहलाद अगवाल ने अंतत: न्यायालय की शरण ली थी। जिस पर न्यायालय ने पति, सास एवं ननद का नार्को टेस्ट कराने आदेश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि सोनम के लापता होने की जानकारी मिलने के पश्चात सोनम से जुड़ी जानकारियां सविस्तार अखबारों में प्रकाशित की गई थी साथ ही जिला पुसिल प्रशासन से भी सोनम की खोज खबर करने के लिए भोपाल पुलिस पर दबाव बनाने की अपेक्षा व्यक्त की गई थी। प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं सिवनी विधायक श्रीमती नीता पटेरिया, प्रदेश के गृह मंत्री सहित विभिन्न वरिष्ठ संस्थाओं के प्रमुखों से व्याकुल पिता ने सोनम की खोज के लिए गुहार लगाई थी परंतु कहीं से भी कोई संतोषजनक कार्यवाही न होते देख प्रहलाद अगवाल ने अंतत: न्यायालय की शरण ली थी। जिस पर न्यायालय ने पति, सास एवं ननद का नार्को टेस्ट कराने आदेश दिये हैं।
जयसवाल कालोनी सिवनी निवासी प्रहलाद अग्रवाल ने सामाजिक रीति रिवाज से 12 दिसम्बर 2009 को अपनी पुत्री सोनम का विवाह भोपाल निवासी कपिल अग्रवाल से की थी ससुराल में सास एवं ननद द्वारा सोनम को शुरू से ही प्रताडि़त किया जाता रहा है और मायके से कीमती सामग्रियों की मांग की जाती रही। अपने हैसियत के अनुसार प्रहलाद अग्रवाल अपनी पुत्री की खुशी के लिए सारी मांगों की पूर्ति करते रहे प्रहलाद अग्रवाल को शंका है कि उनकी पुत्री से कोई बड़ी मांग मायके से करने की बात कही गई थी। जो संभव है पुत्री अपनी पिता की स्थिति को समझते हुए नहीं कह पायी हो जिससे ससुराल वालों ने उस पर प्रताडऩा बढ़ा दी 4 माह के अल्प समय में सोनम का वैवाहिक जीवन नरकीय हो गया था, प्रहलाद अग्रवाल को आशा थी कि समय के साथ स्थिति बदल जायेगी परंतु उनका यह सोचना उस समय गलत साबित हुआ जब 14 अप्रैल 2010 को दामाद और उसकी माँ ने प्रहलाद अग्रवाल को फोन किया कि वे तत्काल भोपाल पहुंचे 14 अप्रैल की रात्रि को जिस वक्त फोन आया था जाना संभव नही था वे दूसरे दिन जाने की बात कह चुके थे, परंतु 15 अप्रैल की सुबह ही लगभग 5.30 बजे सोनम की सास द्वारा फोन किया गया कि सोनम कहीं चली गई है, घर पर नहीं है। जिस पर प्रहलाद अग्रवाल ने सांत्वना देते हुए कहा था कि आस पड़ोस में ही कहीं गइ होगी परंतु जब 16 अप्रैल को प्रहलाद अग्रवाल भोपाल पहुंचे तब भी सोनम घर नहीं पहुंची थी उन्होंने दामाद के साथ जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। अपनी पुत्री के लापता होने की सूचना से सोनम की माँ भी व्याकुल हो गई, और उसके पश्चात निरंतर सोनम की खोज की जा रही है, जिसमें उन्होंने भोपाल पुलिस का सहयोग नहीं मिलने की बात स्पष्ट रूप से स्वीकार की थी।
No comments:
Post a Comment