1453971' type='text/javascript' raj: मलिन बस्तियों में घूमे इंग्लैंड के जर्नलिस्ट डेविड रोज

Saturday, March 12, 2011

मलिन बस्तियों में घूमे इंग्लैंड के जर्नलिस्ट डेविड रोज

इस दौरान डीएफआईडी की कंसल्टेंट मनीषा तेलंग कम्यूनिकेशंस कर रही थीं। सर्वप्रथम जर्नलिस्ट डेविड रोज टिम्बर मार्केट झुग्गी बस्ती के उत्थान भवन पहुंचे और उन्होंने इस भवन में काफी समय बिताया। वे यहां पर रहवासियों से भी बतियाते रहे और उनसे विकास के बारे में जानकारी लेते रहे। भवन से निकलने के बाद श्री रोज इस बस्ती में गलियों जा पहुंचे, जहां उन्होंने रहवासियों के घर, उनका रहन-सहन और वहां के वातावरण को करीब से देखा। लोगों ने उन्हें बताया कि जब से उनकी बस्ती में विकास के कार्य हुए हैं, तब से वे सुविधाजनक माहौल में रहने लगे हैं, उनके परिवार की भी दिनचर्या में बदलाव आया है।

कुछ समय बस्ती में घूमने के बाद जर्नलिस्ट श्री रोज उडिय़ा बस्ती पहुंचे, यहां भी वे गाड़ी से उतरकर गलियों में घूमे, यहां पर उन्होंने डीएफआईडी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौर ननि के अधिकारियों ने उन्हें बस्ती में किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया और उत्थान भवन भी दिखाया।

उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट उत्थान के तहत चयनित की गई झुग्गी बस्तियों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों का परिणाम ये रहा है कि झुग्गीबस्तियों के लोग अब पहले से बेहतर जीनवयापन कर रहे हैं। बस्तियों के विकास कार्यों के साथ ही इन बस्तियों के बच्चों के विकास और उत्थान के लिए भी प्रोजेक्ट उत्थान कई योजनाएं चला रहा है, जिससे उनका बौद्धिक विकास हो रहा है। साथ ही शिक्षा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इस दौरान जर्नलिस्ट श्री रोज बच्चों से भी बात करते रहे और उनसे हाथ मिलाते रहे। इस विजिट के दौरान डीएफआईडी की कंसल्टेंट मनीषा तेलंग, ननि की ओर से सामुदायिक विकास अधिकारी काशीराम खोइया, सामुदायिक विकास अधिकारी राकेश शांडिल्य, फीडबैक वेंचर्स से विनीता कठाने व फील्डवर्करों सहित रहवासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com