संतोष कुमार गंगेले
छह सदस्यों पर कराया ज्यादती का मामला दर्ज
छतरपुर (एमपी मिरर)। चंदला क्षेत्र के परमाझोर गांव के एक परिवार को अपने घर बहू बुलाना खासा महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। खरीदकर लाई गई बहू ने उनके बेटे सहित 6 सदस्यों पर ज्यादती का मामला दर्ज करा दिया है। अब यूपी पुलिस परिवार के सदस्यों को पकडऩे के प्रयास में है।
छतरपुर (एमपी मिरर)। चंदला क्षेत्र के परमाझोर गांव के एक परिवार को अपने घर बहू बुलाना खासा महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। खरीदकर लाई गई बहू ने उनके बेटे सहित 6 सदस्यों पर ज्यादती का मामला दर्ज करा दिया है। अब यूपी पुलिस परिवार के सदस्यों को पकडऩे के प्रयास में है।
घटनाक्रम के अनुसार परमाझोर गांव के धनीराम अहिरवार की शादी नहीं हो रही थी। इस पर गांव के कुछ लोगों ने उसे युवती खरीदकर ले आने की सलाह दी। करीब 25 दिन पहले धनीराम अहिरवार अपने भाई नंदकिशोर उर्फ हक्के अहिरवार एक मध्यस्थ के माध्यम से बांदा से युवती खरीद लाए। 25 हजार रुपए देने के बाद धनीराम ने बांदा न्यायालय में नोटरी कराई और अपने गांव परमाझोर ले आए। इस तरह से धनीराम 25 हजार रुपए में पति बन गया और घर में बहू लेकर आ गया। करीब 4 दिन ही पत्नी के रूप में युवती धनीराम के यहां रही थी कि मध्यस्थता कराने वाला व्यक्ति उसे लेने आ गया। गांव के लोगों ने बहू को भेजने से पहले लौंड़ी न्यायालय में नोटरी कराने की मंशा जताई तो मध्यस्थ वापस चला गया। 7 दिन बाद ही मध्यस्थ फिर से बहू को लेने आ गया तो गांव के लोगों ने पंचायत लगाई। इस पंचायत में फैसला हुआ कि मध्यस्थ 25 हजार रुपए देकर बहू को ले जाए। मध्यस्थ ने जमानत के तौर पर अपनी मोटर साइकिल गांव में रख दी और वापस बांदा चला गया। 15 फरवरी को एक व्यक्ति धनीराम के घर पहुंचा और शादी करके लाई गई युवती का खुद को पिता बताते हुए उसे ले जाने की बात कहने लगा। इस पर गांव के लोगों ने रुपए मांगे तो उसने मोटर साइकिल जमानत के तौर पर रखी होने की बात कह दी। इसके बाद लोगों ने युवती और उसके कथित पिता को जाने की इजाजत दे दी।
चंदला थाना क्षेत्र की बछौन चौकी में युवती ने लिखकर दिया कि उसके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है, लेकिन बांदा पहुंचने पर जसपुरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव की इस 18 वर्षीय युवती ने जिला अधिकारी को एक आवेदन देकर बताया है कि वह एक मामले की पैरवी करने के लिए बांदा कचहरी आ रही थी। कर्बला के पास मोतीलाल नाम के एक व्यक्ति ने मिश्रा नाम के एक युवक के साथ मिलकर नशीली चाय पिला दी और फिर चंदला क्षेत्र में लाकर लकी श्रीवास्तव के मकान में उससे मोतीलाल, लकी और मिश्रा ने सामूहिक ज्यादती की। इसके बाद उसे परमाझोर गांव के धनीराम अहिरवार को बेच दिया गया। यहां भी उससे ज्यादती की गई। इस पर बांदा पुलिस ने मोतीलाल, लकी श्रीवास्वत, बृजेंद्र, मिश्रा, हक्के अहिरवार, धनीराम अहिरवार पर ज्यादती सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment