1453971' type='text/javascript' raj: रोड बनाने के लिए काट दिए हरे-भरे पेड़

Friday, February 18, 2011

रोड बनाने के लिए काट दिए हरे-भरे पेड़

लखन व्यास
दमोह (एमपी मिरर)। पर्यावरण बचाने एवं वातावरण को साफ रखने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पेड़ और हरियाली हो। परंतु इन दिनो फोरलेन रोड शहर के बीचो-बीच बनाई जा रही है जिसके लिए रोड के किनारे लगे पेड़ो को सरेआम काटा जा रहा है इनमें से कई वृक्ष फलदार तथा कई छायादार वृक्ष भी शामिल है। जो कभी आने जाने वाले मुसाफिरो को धूप से बचने के लिए छाया का तो कभी बरसने वाले पानी से बचने का काम किया करते थे अब मुसाफिर इससे वचिंत हो जायेगे, क्योंकि फोर लेन नामक रोड बनाने के कारण इन पेड़ो को काटा जा रहा है।
यदि इसे हादसे होने के नजरिए से देखा जाय तो ठीक भी है क्योंकि इस रोड के बन जाने के बाद वाहन तीब्र गति से निकलेगे और इन पेड़ो के कारण कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है, लेकिन सवाल इस वात का उठता है कि इन पेड़ो में से कुछ पेड़ ऐंसे भी थे जिन्हे छोड़ दिया जाता तो भी कोई हर्ज नही था उन्हे काटने के पीछे इनका क्या कारण है।

यदि वन विभाग कि माने तो रोड बनाने वाला ठेकेदार अपनी सहूलियत और सही रोड बनाने के लिए पेड़ो को काटते है। कारण भी कुछ भी हो परंतु यहां पर पेड़ कटने के कारण कुछ लोगो को लकड़ी तो मिल गई। एक और सवाल पैदा होता है और वह यह कि इन कटे हुए पेड़ो पर किसका हक है, क्योंकि जो पेड़ कटे है वह अधिकतर लोगो के घरो में चले गऐ जबकि वन विभाग का कहना है कि जो पेड़ काटे गऐ है वो वन विभाग के डिपो में ले जाये जा रहे है अभी तक कई ट्रक लकड़ी डिपो में रखी जा चुकी है, और जो और कटेंगे वो भी डिपो में ही रखे जायेगे क्योकि यह जबाबदारी रोड बनाने वाले ठेकेदार की है कि वो जो भी पेड़ काटे उसे वन विभाग के डिपो में रखवाऐं।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com