1453971' type='text/javascript' raj: दिखावा बना अन्त्योदय मेला

Friday, February 18, 2011

दिखावा बना अन्त्योदय मेला

  • सुरेंद्र त्रिपाठी
प्रभारी मंत्री के पास जनता से मिलने का समय नहीं
उमरिया (एमपी मिरर)। जिले में आज प्रदेश सरकार के निर्देश पर अन्त्योदय मेला का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री नागेन्द्र सिंह आये उनके साथ जिले के दानों विधायक मीना सिंह एवं ज्ञान सिंह भी मौजूद रहे और मेले का निरीक्षण कर वापस चले गये। काबिले गौर तो यह रहा कि जिले के कोने-कोने से लाये गये ग्रामीणों को यह पता ही नहीं रहा कि किस काम के लिये प्रशासन बस एवं ट्रक भेज कर जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बुलाया है।

एक माह पूर्व से हितग्राही मूलक योजनाओं के चेक ग्रामीणों को नहीं दिये गये और उन चेकों को मेले में वितरित कर मेला की उपलब्धि बताया जा रहा है। दूर-दूर से आये ग्रामीण जिले के प्रभारी मंत्री को अपने बीच देख कर अपना दर्द बताना चाहते थे लेकिन मंत्री के पास समय ही नहीं रहा कि जिले की जनता से मिल कर उनकी समस्या को जानें। वो तो बस मुख्य मंत्री के निर्देशों का पालन कर औपचारिकता निभाये और चल दिये। जिले के पत्रकार भी उनसे बात करना चाहे तो एक सवाल का जबाब देकर चल दिये। जबकि जिले में अनेको अनियमिततायें व्याप्त हैं। आखिर जिले के लोग किससे कहें, ऐसा लगता है कि जिले के कलेक्टर महोदय भी प्रशासनिक कार्यवाई के मामले में अनभिज्ञ हैं।

जिला पंचायत द्वारा किये गये 65 करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में प्रभारी मंत्री कार्यवाई का आश्वासन देकर चल दिये, इनका रवैया देख कर तो लगता है कि प्रदेश के मुखिया की ही तर्ज पर सभी मंत्री आश्वासन से काम चलाते हैं। लोक निर्माण विभाग के ही ठेकेदार मजदूरों का खुले आम शोषण करने में लगे हैं, चंदिया से निगहरी मार्ग निर्माण में लगे मजदूरों को मात्र 70 रुपया प्रति दिन के दर से मजदूरी प्रदान की जाती है। इस संबंध में विभाग और मंत्री दोनों के पास बात करने का समय नहीं है। वहीं दूर से लाये गये ग्रामीणों के लिये जिला प्रशासन द्वारा पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई थी खाना तो दूर की बात है। वहीं एक वजनदार व्यक्ति द्वारा संचालित स्व-सहायता समूह द्वारा 8 रुपये प्रति पैकेट के दर से खाने का पंडाल लगाया गया। मेले में आये ग्रामीणों द्वारा यह भी कहते सुना गया कि सरकार अब लोगों को वेवकूफ बनाने का नया तरीका निकाल ली है।

No comments:

Post a Comment

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com